Wednesday, 20 August 2014

shailesh patel

दो ऑडियो को आपस मेँ जोङने और रिँगटोन बनाने का छोटा लेकिन बेहतरीन टूल।

0
ऑडियो टूल नमस्कार दोस्तो! आज मैँ आपके लिए एक छोटा लेकिन बेहतरीन टूल लेकर आया हु जो कम्प्युटर मे चलने वाला टूल है। यह टूल मात्र 288 KB का है। जिसको डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक किजिए। इस टूल कि मदद से किसी भी प्रकार के दो या उससे अधिक ऑडियो को आपस मे जोङा जा सकता है और आसानी से किसी भी गाने कि रिँगटोन बनाइ जा सकती है।Download here

Tuesday, 17 June 2014

shailesh patel

माईक्रोसाफ्ट एक्सेल में किसी भी नंबर को टेक्स्ट में कैसे परवर्तित करें

Written By vaneet nagpal on Friday, 19 October 2012   No comments

आज के दुनिया में माईक्रोसाफ्ट एक्सेल जो कि माईक्रोसाफ्ट आफिस का ही एक भाग है से कौन सा कम्पूटर उपयोक्ता परिचित नहीं होगा | मेरे ख्याल से कोई भी ये नहीं कह सकता कि मुझे इस जानकारी नहीं है | लाखों, करोड़ों, अरबों लोग इस का प्रयोग कर रहे हैं | मेरा विषय भी आज माईक्रोसाफ्ट आफिस के ही एक भाग माईक्रोसाफ्ट एक्सेल के बारे में एक उपयोगी जानकारी को आपके साहमने रखने का है | लगभग सभी कम्पूटर उपयोक्ता जानते होंगे कि माईक्रोसाफ्ट एक्सेल का प्रयोग ज्यादाकर "अकाउंट" के काम के लिए इस का प्रयोग किया जाता है बहुत से उपयोक्ता इस का प्रयोग करना अच्छी तरह से जानते होंगे या जानते हैं | कुछ संख्याओं के जोड़ को आसानी से लगा सकते हैं जैसा कि नीचे दी गयी इमेज में दिखाया गया है, image
परन्तु मेरा विषय यह है इस उपरोक्त इमेज में लगाये गए जोड़ को टेक्स्ट में कैसे लिखा जाये जैसे कि हम इसे अंग्रेजी में इस प्रकार लिखेंगे "Fifty six thousand three hundard ninety two only" परन्तु हमें ये सब करने के लिए ४७ कीज़ का प्रयोग करना पड़ा | यहाँ तक तो ठीक है कयोंकि कि ये एक ही बार लिखना था | अगर आप अकाउंट का काम करते हैं तो नुमेरिकल फिगर चेंज होने पर आपको हर बार यही उपरोक्त विधि अपनानी पड़े तो इससे समय भी काफी नष्ट होता है और मेहनत भी करनी पड़ती है और गलती होने कि सम्भावना भी बनी रहती है |

इस को आसन बनाने के लिए एक छोटा सा कोड हिडन मोड़ में लगा दिया जाये तो ये सब बड़ी ही आसानी से संपन्न किया जा सकता है | इस का सब से बड़ा फायदा ये है कि आप अगर एक बार किसी भी नुमेरिकल फिगर पर ये कोड लगा दें तो जिस सैल में आपने ये फार्मूला लगाया है उस में ये फिगर टेक्स्ट रूप में आपने आप लिखी जाती है अगर आप उपरोक्त दिखाई गयी किसी भी कर्मचारी को अदा करने वाली राशी में परिवर्तन करते हैं तो नीचे टेक्स्ट में आपने आप ही परिवर्तन हो जायेगा |

देखिये पहिली इमेज में ये कोड लगाया गया है जिस से ये नुमेरिकल फिगर में टेक्स्ट आपने आप परवर्तित हो गया है |
image
दूसरी इमेज में देखें मैंने भोला नाथ को मिलने वाली राशी को थोडा सा चेंज कर दिया है, इस से नीचे वाली इमेज में टेक्स्ट में अपने आप परिवर्तन हो गया है |
image
आप भी चाहते होंगे कि आप भी कर पाएं ऐसा, पर कैसे होता है ये सब | आइये जाने इसे माइकरोसाफ्ट एक्सल में इसे कैसे स्थापित करते हैं ....

सब से पहिले आप नीचे दिया गया कोड कॉपी करें फिर माइकरोसाफ्ट एक्सल को ओपन कर लें |
अब आप माइकरोसाफ्ट एक्सल के टूल्स पर क्लिक करें | फिर मैक्रो पर व फिर विजुअल बेसिक एडिटर पर जायें इसे आप कीबोर्ड शोर्टकट से भी विजुअल बेसिक एडिटर को खोल सकते हैं शोर्टकाट है "ALT+F11" इन दोनों कीज़ को एक साथ प्रेस करने पर निमनलिखित इमेज अनुसार विजुअल बेसिक एडिटर की स्क्रीन ओपन होगी
image
विजुअल बेसिक एडिटर के इन्सर्ट आप्शन पर क्लिक करें, फिर मोड्यूल पर क्लिक करें | माड्यूल पर क्लिक करने के बाद आपके बायें हाथ कि तरफ माड्यूल फोल्डर के नीचे कि तरफ माड्यूल-1 लिखा दिखाई देगा जैसा कि नीचे इमेज में दिखाया गया है
image
अब माड्यूल-1 पर क्लिक करें व कॉपी किया हुआ कोड दायें हाथ की तरफ दिखाई दे रहे स्पेस में पेस्ट कर दें | इसका नमूना नीचे इमेज में दिखाई दे रहा है |
image
अगर आप ने ये सब आसानी से कर लिया तो बायें हाथ के उपरी कोने पर स्थित सेव बटन पर कलिक करें विजुअल बेसिक एडिटर को बंद कर दे | आपका लगभग कोड लगाने का काम पूरा हो चुका है
अबआप माईक्रोसाफ्ट एक्सेल की वर्कशीट पर आ गए है अब आपने यहाँ पर एक छोटे सी कारगुजारी करनी है | जैसा की इस लेख के शुरू में पहिली इमेज में दिखाया गया है उसी पारकर आप इस वर्कशीट पर कुछ नाम लिख का उन नाम के आगे कोई भी नुमेरिकल फिगर लिखे व सबसे अंत में इन नुमेरिकल फिगर का टोटल कर लें | इसके बाद अगर आप इस टोटल के नीचे है इस नुमेरिकल फिगर को टेक्स्ट में लिखना चाहते हैं तो आप "Shift+F3" कीज़ को एक साथ दबाएँ ऐसा करने से इस प्रकार की विंडो आपको दिखाई देगी जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है :-
image
अब आप फंक्शन कैटागरी में आल पर कलिक करें जैसा की उपरोक्त दिखाई गयी इमेज में देख सकते हैं फंक्शन कैटागरी में "ALL" दुसरे नंबर पर दिखाई दे रहा है फंक्शन नेम वाले खाने में "VaneetSpellRupees1" को ढूंढे | इस का सबसे आसन सा तरीका है फंक्शन खाने में माउस से किसी भी शब्द पर एक बार कलिक करें उस के बाद "V" को दबाएँ | ऐसा करने से आप तुरंत "V" से शुरू होने वाले फंक्शन पर पहुँच जायेंगे | यहाँ पर आप "VaneetSpellRupees1" पर कलिक करें व ओके पर क्लिक कर दें | जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है |
image
आप फंक्शन कैटागरी में आल पर कलिक करें जैसा की उपरोक्त दिखाई गयी इमेज में देख सकते हैं फंक्शन कैटागरी में "ALL" दुसरे नंबर पर दिखाई दे रहा है फंक्शन नेम वाले खाने में "VaneetSpellRupees1" को ढूंढे | इस का सबसे आसन सा तरीका है फंक्शन खाने में माउस से किसी भी शब्द पर एक बार कलिक करें उस के बाद "V" को दबाएँ | ऐसा करने से आप तुरंत "V" se होने वाले फंक्शन पर पहुँच जायेंगे | यहाँ पर आप "VaneetSpellRupees1" पर कलिक करें व ओके पर क्लिक कर दें | जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है |
image
जब ओके पर कलिक करेंगे तो तुरंत "VaneetSpellRupees1" लगाने वाला फंक्शन बॉक्स दिखाई देगा जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है :-
image
यहाँ पर आप माय नंबर पर उस सैल का नाम लिखें जिस सैल की नुमेरिकल फिगर को टेक्स्ट के रूप में परवर्तित करना है | जैसे मैंने इस खाने में "B7" लिखा है, जब इस प्रकार उस सैल का नाम लिखेंगे आपको इस इमेज पर फार्मूला रिज़ल्ट के आगे "=" के निशान के आगे टेक्स्ट के रूप में प्रवर्तित होने वाली शब्दावली दिखाई देगी | आप नीचे दिखाई गयी इमेज में देख सकते हैं |
image image
बस ओके बटन पर कलिक कर दें | आपकी नुमेरिकल फिगर टेक्स्ट में प्रवर्तित हो जाएगी |

Friday, 30 May 2014

फोटोशॉप में पासपोर्ट फ़ोटो बनाने का तरीका how to make a passport photo in photoshop

फोटोशॉप में पासपोर्ट फ़ोटो बनाने का तरीका how to make a passport photo in photoshop

19
आपने मेरी पिछली पोस्ट में फोटोशॉप के टूल की जानकारी ली थी आज की पोस्ट के द्वारा मैं आपको 2 टूल का इस्तेमाल करना बताऊंगा और साथ ही साथ ये भी बताऊंगा कि किसी तरह आप फोटोशॉप में पासपोर्ट साइज़ की फ़ोटो बना सकते हो

पासपोर्ट साइज़ की फ़ोटो का इस्तेमाल किसी ना किसी रूप में होता रहता है फ़ोटो स्टूडियो से पासपोर्ट फ़ोटो खिचवाने में बहुत महंगा पड़ता है अगर आपको फोटोशॉप में पासपोर्ट फ़ोटो बनाना आ जाता है तो आप किसी भी लेब में जाकर उसका प्रिंट आउट मात्र 5 रूपये में ले सकते है जो मैं आपको पासपोर्ट साइज़ का फ़ोटो बनाना बता रहा हु वो 4x6 के साइज़ पर बता रहा हु 4x6 के फ़ोटो साइज़ का रेट हर लेब पर 5 रूपये है आपको 5 रूपये में 8 पासपोर्ट साइज़ की फ़ोटो मिल जायेगी जो कि मेरे हिसाब से किसी भी फ़ोटो स्टूडियो में खिचवाने पर सस्ती पड़ती है

अब शुरुआत करते है फोटोशॉप की पासपोर्ट फ़ोटो बनाने के लिए अपने फोटोशॉप को ओपन करे
अब चित्र के अनुसार ऊपर टूलबार में File पर क्लीक करके Opan पर क्लीक करे और वो फ़ोटो खोले जिसकी आपको पासपोर्ट साइज़ कि फ़ोटो बनानी है
फ़ोटो ओपन होने के बाद आपको क्रॉप टूल को सलेक्ट करना है क्रॉप का इस्तेमाल फ़ोटो को सलेक्ट किये हुवे भाग को काटना होता है इस टूल का इस्तेमाल हम फ़ोटो का साइज़ सलेक्ट करने में भी करते है
क्रॉप टूल सलेक्ट करने के बाद आपको चित्र के अनुसार ऊपर बुक्स में Width में 1.4 Height में 1.7 और Resolution में 300 लिख कर एंटर का बटन दबा देना है
अब इस टूल से फ़ोटो को सलेक्ट करे सलेक्ट करते ही आपका फ़ोटो उसी साइज़ में कट जाएगा जो साइज़ आपने ऊपर बॉक्स में लिखा है
फ़ोटो का साइज़ बनाने के बाद ऊपर टूलबार में File पर क्लीक करके New पर क्लीक करे
क्लीक करते ही आपने सामने एक विंडो खुल जायेगी जिसमे आपको चित्र के अनुसार
Width 6 inches 
Height 4 inches 
Resolution 300 inches
Color Mode RGB Color
Background White
सलेक्ट करना है सलेक्ट करके ओके कर दे ओके करते ही आपकी एक न्यू फ़ाइल बन जायेगी जिसका साइज़ 4x6 inches होगा
अब आपको मूव टूल सलेक्ट करना है इस टूल को सलेक्ट करने के बाद ऊपर Auto-Select वाले बॉक्स पर याद से सलेक्ट कर दे अगर आप Auto-Select वाले बॉक्स पर राईट का निशान नहीं लगाएंगे तो आपका मूव टूल काम नहीं करेगा
अब आप मूव टूल से फ़ोटो को माउस से पकड़ कर उस फ़ाइल में डाले जो आपने 4x6 साइज़ की बनायी है जैसा आप ऊपर चित्र में देख रहे है
नयी फ़ाइल में फ़ोटो आने के बाद आप फ़ोटो पर क्लीक करे और कीबोर्ड से Alt का बटन दबा कर फ़ोटो की एक और लेयर या कॉपी बना ले किसी फ़ोटो की 2 या कितनी भी लेयर बनाने के लिए हम Alt बटन के साथ फ़ोटो को ड्रेग करके न्यू लेयर बना सकते है या फिर Ctrl J का बटन दबा कर भी न्यू लेयर बना सकते है
नयी लेयर बनाने के बाद आपके सामने लेयर बॉक्स में Layer 1 और Layer 1 Copy के नाम से आपको 2 लेयर दिखायी देगी जैसा आप ऊपर चित्र में देख रहे है
अब आप Layer 1 Copy पर क्लीक करके कीबोर्ड से Ctrl E का बटन दबाये ऐसा करते ही आपकी दोनों लेयर जुड़ जायेगी जैसा आप ऊपर चित्र में देख रहे है
अब आप फ़ोटो पर क्लीक करके और कीबोर्ड से Alt का बटन दबा कर फ़ोटो की 3 लेयर या कॉपी बना ले जैसे आपको ऊपर चित्र में दिखायी दे रहा है
अब आप Layer 1 Copy 3 पर क्लीक करके कीबोर्ड से Ctrl E का बटन 3 बार दबाये ऐसा करते ही आपकी चारो लेयर जुड़ जायेगी जैसा आप ऊपर चित्र में देख रहे है
अब आपके सामे एक ही लेयर होगी अब आप माउस से फ़ोटो को सलेक्ट करके बनी हुई फ़ोटो को बिच सेंटर में सेट कर सकते है जैसा ऊपर चित्र में दिखायी दे रहा है
अब आपकी फ़ोटो बनकर तैयार है अब इसे कीबोर्ड से Ctrl S का बटन दबा कर सेव करे Ctrl S का बटन दबा कर जो आपके सामने विंडो खुलेगी उसमे आपको JPEG फ़ाइल को सलेक्ट करके फ़ोटो को सेव करना है क्युकी लेब की प्रिंटिंग मशीन से JPEG फॉर्मेट में बनी हुई फ़ोटो ही प्रिंट होती है

फ़ोटो सेव करने के बाद आप इसे किसी भी लेब में ले जाकर 4x6 साइज़ कि फ़ोटो बनने का ऑडर दे आपको मात्र 5 रूपये में 8 पासपोर्ट साइज़ की फ़ोटो मिल जायेगी


Read more: http://www.hinditechguru.com/2014/02/how-to-make-passport-photo-in-photoshop.html#ixzz33H20mlpL

how to change background in photoshop using pen tool

how to change background in photoshop using pen tool

1
मेरी पिछली पोस्ट मे आपने मैजिक टूल के बारे मे पढा था जिसे आप यहाँ क्लीक करके देख सकते है आज की पोस्ट मे आप फोटोशाॅप मे इस्तेमाल होने वाले पैन टूल के बारे मे पढेंगे पैन टूल फोटोशाॅप का वो टूल है जिसके द्वारा हम किसी भी फोटो मे कुछ भी काट सकते है इस टूल का इस्तेमाल फोटो की कटींग करने के लिए किया जाता है अगर अपको किसी फोटो का बैकराउंड बदलना है तो आप पेन टूल की साहयता से उस फोटो की कंटिंग करके कटे हुए हिस्से को किसी भी बैकराउंड मे सेट कर सकते हो तो आइए शुरूआत करते है पेन टूल का इस्तेमाल करने की पेन टूल का इस्तेमाल करने से पहले पेन टूल की सेटिंग कर लेते है अगर हम शुरू मे पेन टूल की सैटिंग नही करेंगे तो पेन टूल ठीक से काम नही करेगा
पेन टूल की सैटिंग करने के लिए कीबोर्ड से P का बटन दबा कर या फिर साइट बार मे टूलबार मे दिए गए Pen Tool पर क्लिक करे
पेन टूल सलेक्ट होने के बाद चित्र के अनुसार उपर टूलबारके निचे दिए गए ओपशन्स Paths पर क्लिक कर दे
इसके बाद इसी लाइन मे आगे की ओर दिए गए ओपशन्स Rubber Band पर क्लिक कर दे दोनो ओपशन्स पर क्लिक करने के बाद आपका पेन टूल तैयार है अपना काम करने के लिए

 पेन टूल की सेटिंग करने के बाद अब आप वो फोटो खोले जिसमे आपको बेकराउंड बदलना है मैंने हमारे देश के होने वाले प्रधानमन्त्री जी यानि नरेंद्र मोदी जी की फ़ोटो को सलेक्ट करा है इन्ही की फ़ोटो पर में आपको बेक्राउण्ड बदलना बताऊंगा
फोटो ओपन होने के बाद Ctrl + का बटन दबा कर फोटो को अपनी जरूरत के हिसाब से जूम कर ले Ctrl - का बटन दबा कर आप फ़ोटो छोटा भी कर सकते है फोटो जूम होने के बाद पेन टूल की साहयता से क्लिक करके फोटो को चारो तरफ से सलेक्ट कर ले फोटो को उपर नीचे करने के लिए आप किबोर्ड से स्पेस का बटन दबा कर Hand Tool का भी इस्तेमाल कर सकते है जैसा उपर चित्र मे आप देख रहे है
पेन टूल की साहयता से फोटो चारो तरफ से क्लिक करने के बाद माउस से राइट क्लिक करके चित्र के अनुसार Make Selection पर क्लिक करे
इसके बाद चित्र के अनुसार Feather Radius पर आपको 2 लिखकर ओके कर देना है
ओके करते ही पेन टूल से क्लिक किया हुआ हिस्सा चारो तरफ से सलेक्ट हो जाएगा जैसा आप चित्र मे देख रहे है
सलेक्ट होने के बाद किबोर्ड से Ctrl J का बटन दबाए Ctrl J का बटन दबाने से आपकी द्वारा सलेक्सन किए हुए उस हिस्से की लेयर बन जाऐगी जो हिस्सा आपने पेन टूल की साहयता से सलेक्ट करा था जिसे आप साइट बार में दिए गये लेयर वाले टूल पर देख सकते हो जैसा आपको ऊपर चित्र में दिखायी दे रहा है
अब Ctrl S का बटन दबा कर इस फाइल को PSD के रूप मे सेव कर दे ताकि कुछ गडबड होने पर आपको दूबारा मेहनत ना करनी पडे
अब इस फ़ाइल को चित्र के अनुसार ऊपर Restore Down पर क्लीक करके छोटा कर ले
अब आपको वो फोटो खोलनी है जिसमे आपको उस लेयर को सेट करना है जो आपने पेन टूल की साहयता से कटिंग करके बनायी है
फोटो खोलने के बाद माउस की साहयता से मूव टूल को सलेक्ट करे
मूव टूल सलेक्ट करने के बाद आपको चित्र के अनुसार Auto Select पर क्लीक करना है अगर Auto Select पर क्लीक नहीं होगा तो आपका मूव टूल ठीक से काम नहीं करेगा
इसके बाद जिस फोटो को आपने पेन टूल की साहयता से कटिंग करा है उसे माउस की साहयता से पकड कर उस फाइल पर ले आए जो आपने ओपन करी हुई है जैसा आप उपर चित्र मे देख रहे है
मूव टूल से फ़ोटो को ड्रेक करने के बाद आपकी सलेक्ट करी हुई फ़ोटो आपके पसंद के बैकराउंड पर आ जायेगी जैसा आप ऊपर चित्र में देख रहे है
फ़ोटो बैकराउंड में सेट होने के बाद अगर आप फ़ोटो को छोटी या बड़ी करना चाहते है तो आपको उस लेयर के ऊपर मूव टूल से क्लीक करके की  बोर्ड से आपको Ctrl T का बटन दबा कर फ़ोटो को सलेक्ट करना है सलेक्ट करते ही फ़ोटो के चारो और लाइने आ जाएगी जैसा आप चित्र में देख रहे है
अब आपको Shift Alt का बटन दबा कर माउस की साहयता से चित्र के अनुसार फोटो को ऊपर कोने से पकड़ कर अपनी जरूरत के हिसाब से छोटा बडा कर सकते है माउस की सहयता से फ़ोटो को छोटा बड़ा करते टाइम Shift Alt का बटन दबा कर रखना है
फ़ोटो को बड़ा करने के बाद आपकी फ़ोटो आपकी पसंद के हिसाब से सेट हो जायेगी जैसा आप ऊपर चित्र में देख रहे है
 फोटो सेट होने के बाद क्रोप टूल की साहयता से अपनी पसन्द के साइज के हिसाब से फोटो को क्रोप करके इसे JPEG फॉर्मेट मे सेव कर देक्रोप टूल के बारे मे जानकारी लेने के लिए आप मेरी ये पोस्ट पढ सकते है

 इस तरह आप किसी भी फोटो मे कोई भी सीनरी डाल सकते हो पेन टूल से साफ सुथरी कटिंग करने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा पेक्रटीस की जरूरत पडेगी जितनी ज्यादा प्रेकटीस करोगे उतनी साफ सुधरी और स्पीड मे कटिंग कर पाओगे एक बार पेन टूल के द्वारा कटिंग पर हाथ साफ होने के बाद आपको खूब मजा आएगा किसी की फोटो की कटिंग करने मे
इस से जुड़ा एक विडियो भी साथ में दे रहा हु ताकि आपको और आसानी से सब कुछ समझ आ जाये और आप बहुत ही आराम से किसी भी फ़ोटो का बैकराउंड आराम से बदल सके विडियो के निचे ही आपको एक फ्रॉम भी दे रहा हु जिसे भरकर आपको मुझे भेजना है ताकि मुझे ये पता चल सके मेरे इस फोटोशॉप टूटोरियल से आप लोगो को कुछ समझ भी आ रहा है या नहीं आ रहा

फ़ोटो को ज़ूम करने के लिए Ctrl + और - का इस्तेमाल
अन्डू करने के लिए Ctrl Alt Z का इस्तेमाल 

 

अब चुटकियों मे बदले किसी के भी कपडे how to change Dress in photoshop

अब चुटकियों मे बदले किसी के भी कपडे how to change Dress in photoshop

3
बहुत टाइम के बाद ब्लॉग पर कोई पोस्ट दे पा रह हु आज क़ी पोस्ट फोटोशॉप से जुडी है आपने मेरी फोटोशॉप से जुडी ओर भी पोस्ट देखीं होंगी और कुछ सीखा भी होगा आज की पोस्ट के द्वारा भी आपको कपडे बदलना बताऊंगा ताकि आप फोटोशॉप के द्वारा किसी के भी कपङे बद्ल सकते हो
इस पोस्ट मे मै कपडे बदलना बताउंगा
सबसे पहले फ़ाइल मे जाकर वो फोटो खोले जिसके आप कपडे बदलना चाहते हो
अब जुम टूल की साहयता से फोटो को जूम करे आप फोटो को जूम करने के लिए कीबोर्ड से Ctrl + - का भी इस्तेमाल कर सकते हो
फोटो को जूम करने के बाद पेन टूल को सलेक्ट करे पेन टूल सलेक्ट करने के बाद इसकी सैटिंग जरूर कर ले पेन टूल की सैटिंग की जानकारी आपको मेरी पिछ्ली पोस्ट मे मिल जायेगी जिसे आप यह क्लिक करके देख   सकते है
अब पेन टूल की साहयता से फोटो मे चेहरे को चारो तरफ से सलेक्ट करे पेन टूल से चारो तरफ से सलेक्ट करने के बाद माउस से राइट क्लिक करे और Make Selection को सलेक्ट करे
इसके बाद चित्र के अनूसार Feather वाले बॉक्स में 2 लिख कर ओके कर दे
ओके करने के बाद Ctrl J करके एक नयी लेयर बनाए लेयर बनने के बाद आपको साइट बार मे न्यू बनी हुई लेयर दिख जायेगी
अब आप Ctrl N करके उस साइज की एक न्यू फाइल बनाए जिस साइज मे आपको फोटो तैयार करनी है मै 4x6 की एक न्यू फाइल बना रहा हू
 फाइल बनने के बाद कटे हुए चेहरे को चित्र के अनुसार मूव टूल से पकड कर नयी फाइल पर लेकर आए
अब आप वो कपडे खोले जहां आपको इस चेहरे को सेट करना है मैने लोगो के कुछ कपडे पहले से ही कटिंग करे रखे है तो आपको उसी मे सेट करना बतता हू
इन कपडो मे से मैने एक कोट चेहरे वाली फाइल पर मूव टूल से पकड कर डाला जैसे आपको चित्र मे दिखाई दे रहा है
जैसे आपको चित्र मे दिखाई दे रहा है कि कोट उल्टी दिशा मे है ओर चेहरा दूसरी दिशा मे तो सबसे पहले हम कोट की दिशा को ठीक करते है कोट को सही दिशा मे करने के लिए कोट पर क्लिक करके Ctrl T का बटन दबाएंगे इसके बाद Flip Horizontal पर क्लिक करेगे क्लिक करते ही कोट चेहरे वाली दीशा मे घूम जायेंगा
कोट की दिशा ठिक होने के बाद म्दजमत का बटन दबा दे अब कोट को Ctrl T का बटन दबा कर दुबारा सलेक्ट करे सलेक्ट करने के बाद किबोड से Shift Alt का बटन दबा कर कोट को कोने से पकड कर चेहरे के अनुसार बडा करे
अब फोटो को जूम करके चेहरे को सलेक्ट करकेCtrl T का बटन दबाए चेहरा सलेक्ट होने के बाद किबोड से Shift Alt  का बटन दबा कर चेहरे को कोने से पकड कर कोेट के अनुसार बडा करे जैसे आप चित्र मे देख रहे हो आप चेहरे को माउस की साहयता घूमा भी सकते हो
 चेहरा सेट होने के बाद डबल क्लिक कर दे
अब कोट वाली फाइल को क्लिक करके लेयर वाले बॉक्स मे Background पर क्लिक करेंगे
अब बेकराउड मे सीनरी सेट करते है अब हम वो फोटो खोलेंगे जिसे इसके बेकराउंड मे सेट करना है
अब माउस से सीनरी को पकड कर फोटो वाली फाइल के उपर लाऐंगे
Shift Alt का बटन दबाकर फोटो को माउस से पकड कर बडा करेंगे जैसा कि आप चित्र मे देख रहे है
काम पूरा हाने के बाद इस फाइल को चित्र के अनुसार Ctrl S करके JPEG Format मे सेव कर दे


Read more: http://www.hinditechguru.com/2014/05/how-to-change-dress-in-photoshop.html#ixzz33H0TrKNn