Friday, 30 May 2014

इस बेहतरीन साइट से बिना अपलोड करे किसी को भी बड़ी से बड़ी फाइल भेजे

इस बेहतरीन साइट से बिना अपलोड करे किसी को भी बड़ी से बड़ी फाइल भेजे

0
हम जब किसी को कोई फाइल भेजते है तो पहले उसे अपलोड करते है अगर फाइल का साइज़ ज्यादा बड़ा हुवा तो अपलोड होने में बहुत टाइम लग जाता है आज मैं आपकी इसी समस्या का हल लेकर आया हु इंटरनेट की दुनिया में बहुत सी ऐसी साइट मौजूद है जो बहुत काम की होती है लेकिन लोगो को उनके बारे में पता नहीं होता आज मैं आपके सामने एक ऐसी ही साइट लाने वाला हु जिसके द्वारा आप बड़ी से बड़ी फाइल बिना अपलोड करे किसी को भी भेज सकते हो 
आपमें से बहुत से लोग ये ही सोच रहे होंगे कि बिना अपलोड करे किसी को फाइल कैसे भेज सकते है तो चलो आपको सीधे उसी साइट पर लेकर चलता हु जहा आपके इस सवाल का जवाब मिलेगा
आप यहाँ क्लिक करके इस साइट पर जाए चित्र के अनुसार Browse पर क्लिक करके कोई भी फाइल सलेक्ट करे 
फाइल सलेक्ट करते ही कुछ ही सेकेण्ड में आपके सामने एक लिंक आ जायेगा इस लिंक को कॉपी करे और किसी को भी मेल करे आपके द्वारा मेल किया हुवा लिंक उसी टाइम काम करेगा जब आप ऑनलाइन रहोगे यानी जिसके पास आपने ये लिंक भेजा है और उसे आपके द्वारा दिए गए लिंक से फाइल डाउनलोड करनी है तो जब वो डाउनलोड करेगा तब आपका ऑनलाइन रहना जरुरी है अगर आप ऑनलाइन नहीं रहोगे तो आपके द्वारा दिया गया लिंक काम नहीं करे बाकी जानकारी आपको इसकी साइट पर मिल जायेगी

इस तरह आप अपनी किसी भी बड़ी से बड़ी फाइल को बिना अपलोड करे अपने किसी भी सगे संबंधी को भेज सकते हो 

1 comment:

  1. is post me aap ne jo file send krne ki link di hai us pe click krte hai to site open nhi ho rhi hai.

    from : http://computerhindiknowledge.blogspot.in

    ReplyDelete