Saturday, 7 January 2017

अपने Computer से Connected WiFi का Password कैसे जानें ?

How to Find WiFi Password Connected to Your Computer in Hindi

Hi Friends, हम कभी कभी ऐसे परिस्थिति में होते हैं जब हमें वो WiFi Password याद नहीं रहता है जिसे हम पहले ही अपने Computer (Windows) में Connect कर चुके होते हैं. या फिर ऐसा हो सकता है किसी और ने इसे आपके Computer से Connect किया हो और अब वो Password आप जानना चाहते हों.

ऐसी स्थिति में अगर आप वहीँ WiFi Network से फिर से Connect करना चाहते हैं या फिर उस Network से अपने Mobile या फिर किसी अन्य Device को Connect करना चाहते हैं तो जरुरी है कि आप उस Password को दुबारा Enter करें. लेकिन आप उस Password को जानते ही नहीं हैं :P

ऐसे में आपके पास दो Option है कि या तो आप उस WiFi Network के Admin से उस Password को पूछें या फिर हमारे द्वारा दिए आसान से Hindi Tricks"How to Find WiFi Password Connected to Your Computer in Hindi" के Steps को Follow करें. और इस प्रकार आप काफी आसानी से उस WiFi Password को दुबारा जान पाएंगे जिससे आप पुनः Connect करना चाहते हैं या फिर अपने किसी अन्य Device को Connect करना चाहते हैं.

तो आइये Step By Step जानते हैं कि कैसे आप अपने Computer से Connected WiFi का Password जान सकते हैं. 

अपने Computer से Connected WiFi का Password जानने के लिए निचे के आसान से Steps को Follow करें >>


STEP 1. > अपने Computer (Windows) का Start Button दबाएँ और Search Box में 'Run' Search करें या फिर इसके लिए Shortcut Key " Window Button + R " दबाएँ.
STEP 2. > अब 'Run Box' में " cmd " लिखकर OK दबाएँ. इस प्रकार आपके सामने एक नया Window खुल जायेगा जो निचे के जैसा दिख रहा होगा.
STEP 3. > अब निचे दिए गए Code को Copy कर लें तथा इसे Notepad में Paste कर लें. अब आप Notepad में "SHAILESH PATEL" के जगह अपने Network SSID (वो WiFi Network का नाम जिससे आपका Computer पहले Connect हो चूका है ) का नाम लिख दें तथा इसे पुनः Copy कर लें.

netsh wlan show profile name=SHAILESH PATEL key=clear

STEP 4. > अब उस Box में जाकर ऊपर के बाएं कोने में स्थित आप्शन पर क्लिक करें और Edit के आप्शन पर जाएँ इस प्रकार आपको Paste करने का आप्शन आएगा, इस पर क्लिक कर दें. ध्यान रहे यहाँ पर Shortcut Key "CTRL + V" काम नहीं करता है.

How-to-Find-WiFi-Password-Connected-to-Your-Computer-in-Hindi-Paste

STEP 5. > अब Enter दबाएँ. और इस प्रकार उसी Window में कुछ लिखा हुआ आएगा जिसके Securiy Setting Section में आपका Password लिखा रहेगा. सहायता के लिए निचे का Figure देखें.

How-to-Find-WiFi-Password-Connected-to-Your-Computer-in-Hindi-Password

Alternate Trick to Find WiFi Password Connected to Your Computer in Hindi


STEP 1. > अब अगर आप चाहते हैं कि उस Window में सिर्फ आपका Password दिखे और उसके अलावा कोई और जानकारी नहीं तो ऊपर के Code की जगह निचे दिए गए Code को Copy कर के ऊपर बताये गए आप्शन को Follow करके उस Box में Paste करें तथा Enter दबाएँ.

netsh wlan show profile name=NiralaaPrakash key=clear | findstr Key

STEP 2. > अब उस Box में सिर्फ आपका WiFi Password दिखेगा. सहायता के लिए निचे का Figure देखें.

How-to-Find-WiFi-Password-Connected-to-Your-Computer-in-Hindi-Direct-Password

तो दोस्तों ये थी अपने Computer से Connected WiFi का Password जानने की आसान Hindi Tricks. 

आशा है आपको ये शानदार पोस्ट पसंद आई होगी. 

इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है.

Keep Sharing, Because Sharing is Caring :)

Window 8 तथा 10 में Safe Mode में कैसे प्रवेश करें ?

How to Enter in Safe Mode Window 8 and 10 in Hindi ?

Hi Friends, जब हमारे कंप्यूटर (Window 8 तथा 10) में कोई प्रॉब्लम आ जाती है या फिर इसमें कुछ ऐसा बदलाब करना चाहते हैं जिसे Simple Mode में Window 8 तथा 10 करने की अनुमति नहीं देता है.
तो ऐसे में हमारे पास एक सबसे बढ़िया साधन है कि हम कंप्यूटर के Safe Mode में प्रवेश करें तथा अपनी इच्छानुसार जरुरी बदलाब कर सकें.

Safe Mode क्या है ?

Safe Mode में Enter करने का मतलब है कि आपके पास कंप्यूटर का ज्ञान है और आप अपने इसी ज्ञान के द्वारा अपने कंप्यूटर में कुछ जरुरी बदलाब कर सकते हैं जिसमे Window 8 तथा 10 आपको कुछ भी करने से विरोध नहीं करता है.
एक साधारण सा उदहारण ये है कि अगर आप अभी Simple Mode में अपने किसी Computer Files को Delete नहीं कर पाते हैं तो Safe Mode में जाकर इस Files को काफी आसानी से Delete कर सकते हैं.
तो आइये जानते हैं कि आप कैसे अपने Window 8 तथा 10 Computer में Safe Mode में प्रवेश कर सकते हैं.=
STEP 1. > अगर आप अभी अपने कंप्यूटर को चला पा रहे हैं तो सबसे पहले "Window Button + R" का उपयोग करके Run को खोलें.
STEP 2. > अब आप Run Box में 'MSConfig' लिखें तथा Enter Button दबाएँ.
STEP 3. > अब खुले हुए नए बॉक्स में Boot Tab में जाएँ तथा इसके निचे में स्थित Safe Boot को Mark कर दें.

यहाँ पर आप निचे के चार ऑप्शन्स में कोई एक को चुन सकते हैं >
  • Minimal > Normal Safe Mode के लिए.
  • Alternate Shell > Command Prompt के साथ Safe Mode के लिए.
  • Active Directory Repair > Active Directory Repair के साथ Safe Mode के लिए.
  • Network > Networking के साथ Safe Mode के लिए.
STEP 4. > इसके बाद निचे के Enter बटन दबाएँ. आपके सामने फिर से एक नया बॉक्स खुलेगा जिसमे Restart पर क्लिक करें.
How-to-Enter-in-Safe-Mode-Window-8-and-10-in-Hindi-Restart
आपका कंप्यूटर Restart होने के बाद Safe Mode में आ जायेगा जो कि बिलकुल निचे के Figure जैसा दिखेगा.

Reliance Jio 4G Facts In Hindi

Reliance Jio 4G Facts In Hindi



Hi FriendsReliance Jio 4G आ चूका है पुरे भारत में धूम मचाने. Reliance Jio 4G को 1 सितम्बर 2016 को मुकेश अम्बानी जी ने लांच किया.

आपको बता दें Reliance Jio 4G पूरी दुनिया में सबसे सस्ता Tariff Plans लेकर आया है जो मात्र 50 रूपये में 1 GB 4G डाटा उपलब्ध करवाती है.
सबसे बड़ी बात अब यह सभी 4G हैंडसेट के साथ काम करेगी और इसे आप डायरेक्टली खरीद सकते हैं वो भी फ्री में.

इतना ही नहीं Reliance Jio 4G आप को 31 मार्च 2017' तक अपने Trial के तहत Unlimited Data, Calls, SMS सबकुछ फ्री दे रही है.

Update : Reliance Jio 4G अब 31 मार्च 2017 तक फ्री है :) लेकिन अब आप प्रतिदिन मात्र 1 GB का ही उपयोग कर पाएंगे. अर्थात् महीने में आप 30 GB का उपयोग कर सकते हैं.
इस नए ऑफर का नाम Welcome Offer के जगह Happy New Year Offer रखा गया है :)  
बस आपको एक हैंडसेट की जरुरत होगी जो 4G सपोर्ट करता हो.
तो आइये जानते हैं Reliance Jio 4G के बारे में कुछ Hindi Facts >>

Reliance Jio 4G Facts In Hindi ( Jio in Hindi )

Reliance Jio 4G Ke Bare Me Puri Jankari Hindi Me ( Tarrif Plans ) Jio in Hindi
Reliance Jio 4G ने अपने लांच के साथ ही भारत में धूम मचा रखा है और अब यह कुछ ही दिनों में सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने बाली SIM बनने बाली है.

Reliance Jio 4G से संबंधित कुछ बेहतरीन Hindi Facts जो आपको जरुर जानना चाहिए >>

1. Reliance Jio 4G SIM खरीदना बिलकुल फ्री है. ( Jio Hindi )

Reliance 

हां आपने सही सुना. Reliance Jio 4G SIM खरीदना बिलकुल फ्री है और इसे आप किसी भी Reliance Digital Store से खरीद सकते हैं.

Jio 4G Ke Bare Me Puri Jankari Hindi Me ( Tarrif Plans )
Reliance Jio 4G फ्री होते हुए भी आपको 31 दिसम्बर 2016 तक सभी Calls, Data SMS फ्री दे रही है.

अगर आपके पास 4G हैंडसेट है तो 5 सितम्बर के बाद किसी भी नजदीकी Reliance Digital Store में अपने पहचान पत्र या आधार कार्ड के साथ Visit करें और अपना फ्री Reliance Jio 4G SIM प्राप्त कर लें.

और अगर आपके पास 4G फ़ोन नहीं है तो आप इसे जल्द से जल्द खरीद लें. क्योंकि ये आपको Reliance Jio 4G के साथ ढेर सारा फायदा पहुचाने बाला है.

4G फ़ोन ऑनलाइन कम दाम में खरीदने के लिए निचे क्लिक करें >>


2. हमेशा के लिए Unlimited Call फ्री ( Jio Hindi )


जी हाँ, ये भी एक सत्य है आप अगर Reliance Jio 4G का प्रयोग करते हैं तो आपको अब Voice Call के लिए अलग से पैसे खर्च नहीं करने होंगे. ये Reliance Jio 4G पर बिलकुल फ्री है.

इसके Data Plan के साथ ये सेवा बिलकुल मुफ्त है.

यानि की अब आपको कॉल फ्री कॉल करने के लिए ये बाध्यता नहीं होगी कि दोनों Users के पास को Calling Application जैसे Messanger, Whatsapp इत्यादि हो.
Reliance Jio 4G Ke Bare Me Puri Jankari Hindi Me ( Tarrif Plans ) Jio in Hindi
आप डायरेक्टली Reliance Jio 4G से सभी नेटवर्क पर फ्री में बात कर पाएंगे.

इतना ही नहीं अपने ये Best 4G Network के कारण HD कालिंग की सुविधा भी दे रही है.

Update : Launch के समय जो मुकेश अम्बानी जी ने बताया था वो सब कुछ सच नहीं है. और सच ये है कि आपको Voice Call सिर्फ 4G नेटवर्क पर फ्री होगा और बाकि के जैसे कि 2G और 3G Network पर बात करने के लिए आपको पैसे देने होंगे.

3. हमेशा के लिए Unlimited SMS फ्री ( Jio Hindi )


अगर आप Reliance Jio 4G का प्रयोग करते हैं तो इसके साथ आपको SMS के लिए अलग से पैसे नहीं देने होंगे.

इसके Data Plan के साथ ये सेवा भी बिलकुल मुफ्त है.

4. Students के लिए 25% Extra Data ( Jio Hindi )


अगर आप एक Students हैं तो आपको और ज्यादा फायदा होने बाला है क्योंकि Reliance Jio 4G विद्यार्थियों को अपने Data प्लान से 25 % ज्यादा देगी.

इतना ही नहीं ये जल्द ही भारत के कॉलेज तथा स्कूल में भी अपनी Wifi सेवा शुरू करने जा रही है.

5. महत्वपूर्ण Apps बिलकुल फ्री ( Jio Hindi )

Reliance Jio 4G के बेहतरीन बातों में ये भी एक है कि ये कुछ महत्वपूर्ण Premium App आपको फ्री में उपलब्ध करवाएगी.
Reliance Jio 4G Ke Bare Me Puri Jankari Hindi Me ( Tarrif Plans ) Jio in Hindi
कुछ महत्वपूर्ण Apps की लिस्ट निचे है जो आप Reliance Jio 4G के साथ बिलकुल फ्री में उपयोग कर पाएंगे.

My Jio इस App से आप अपने Reliance Jio 4G SIM का बैलेंस और डाटा जान सकते हैं. इसके अलावे आप बाकि के Jio Apps भी इस App के द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं.

Jio Tv - ये App आपको 300 से ज्यादा टीवी चैनल Live देखने में मदद करेगी. यानी की अब आपका कोई भी प्रिय शो नहीं छूटेगा.

Jio Cinema - अगर आप फिल्म के शौक़ीन हैं और अलग अलग फिल्मे देखना पसंद करते हैं तो ये आप कोई भी फिल्म Live देखने में मदद करेगा.

Jio Chat - आप इस App के द्वारा अपने Reliance Jio 4G का उपयोग कर रहे दोस्तों से Chat कर सकते हैं.

Jio On Demand - ये App सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि आप इसके द्वारा को भी Hollybood, Bollywood शो बिना किसी विज्ञापन के देख सकते हैं.

Jio Music - इस App के द्वारा को भी Music HD में Live देख या सुन सकते हैं साथ में Radio भी सुन सकते हैं.

Jio Security - यह App आपके मोबाइल को Virus फ्री रखें में मदद करता है.

Jio Money - आप इसका उपयोग करके अपने Mobile, Dth इत्यादि को ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं.

Jio Drive - गूगल ड्राइव की तरह यह App आपको Unlimited Cloud Storage उपलब्ध करवाती है.

इसके अलावे और भी ढेर सारे Reliance Jio 4G Apps है जो आपके लाइफ को आसान बनाने में मदद कर सकते हैं.

5. इन फ़ोन पर काम नहीं करेगी Reliance Jio 4G SIM ( Jio Hindi )


जी हाँ, Reliance Jio 4G की कुछ सीमाएं हैं जो कुछ फ़ोन पर काम नहीं करती हैं, आपको संक्षिप्त में उन फ़ोन के बारे में बताता हूँ जिसपर ये काम नहीं करती है.

  • 2G या 3G सपोर्ट करने बाले फ़ोन.
  • दो सिम बाले मोबाइल में Secondary SIM के रूप में > अर्थात आप Reliance Jio 4G का उपयोग दो सिम बाले 4G Phone में कर रहे हैं और इसे Primary Slot में नहीं रखते हैं तो ये काम नहीं करेगी.
  • 2 साल से ज्यादा पुरानी हो चुकी कोई भी 4G Phone पर.

6. Problem : Data Signal नहीं आ रही है. ( Jio Hindi )


कई लोगों ने हमें Email के द्वारा पूछा की हमारे फ़ोन में Reliance Jio 4G का Data Signal नहीं आ रहा है जबकि उनके फ़ोन का Signal है.

अगर आप भी यही समस्या से झुझ रहे हैं तो इसका आसान सा Solution लेकर मैं आया हूँ.

अगर आपके फ़ोन में Data Signal नहीं आ रहा है तो आप अपने फ़ोन के Network Settings में जाएँ और वहां पर WCDMA के बदले में LTE नेटवर्क सेलेक्ट कर लें.

अब ऐसा करने के बाद अपने फ़ोन को Restart कर लें और इसके बाद अपना Data ऑन करें. अब आपका Data Signal आ जायेगा.

7. Update : रात के 2 से 5 बजे तक ही Night Data फ्री है. ( Jio Hindi )


जी हाँ, Reliance Jio 4G की ये सबसे बड़ी बात है कि ये अन्य कंपनी की तरह रात के 11 बजे से 6 बजे तक नहीं बल्कि इसके बदले मात्र 2 से 5 बजे तक ही देती है.

अर्थात इस ऑफर का फायदा शायद ही आप उठा पायें.

और इस प्रकार यह एक शोभा की चीज बन कर ही रह जाएगी.

8. Reliance Jio 4G पर आपको पहला रिचार्ज 499 रूपये का कराना होगा. ( Jio Hindi )


जी हाँ, Reliance Jio 4G  पर आपको पहला रिचार्ज 19, 129 या 149 का नहीं बल्कि पुरे 499 रूपये का कराना होगा.

9. मोबाइल की लिस्ट जिसमे Jio SIM सपोर्ट करता है.



  • Infocus M370 
  • Karbonn Aura ( अभी खरीदें मात्र 3,988/- में )
  • Gionee Elife S6
  • Alcatel Pop3
  • Blackberry Priv(STV100-3)
  • Intex Aqua Raze
  • Lava A88
  • Lenovo Vibe Shot
  • LG K10 LTE अभी खरीदें मात्र 10,920/- में )
  • LG Stylus 2 
  • LG Spirit LTE 
  • LG G4 Stylus 4G 
  • LG Google Nexus 5X 
  • LG G3 LTE
  • LYF Water 2 
  • LYF Water 3 अभी खरीदें मात्र 7,530/- में )
  • LYF Earth 1
  • Meizu M3 Note
  • Micromax Canvas Sliver 5 
  • Moto G4 Plus 
  • Motorola Moto G 
  • Motorola Moto E
  • Oppo F1 Plus 
  • Panasonic Eluga I2 अभी खरीदें मात्र 6,327/- में )
  • Panasonic Eluga I3 
  • Panasonic Eluga Icon 
  • Samsung Galaxy S7 
  • Samsung Galaxy A8 VE
  • Samsung Galaxy A7 2016
  • Samsung Galaxy A5 2016 
  • Samsung Galaxy Note 5 Duos 
  • Samsung Galaxy J2 अभी खरीदें मात्र 7,590/- में )
  • Samsung Galaxy On5 
  • Samsung Galaxy On7 
  • Samsung Galaxy J7
  • Samsung Galaxy J5 
  • Samsung Galaxy S6 Edge Plus 
  • Samsung Galaxy A8 
  • Samsung Galaxy Note 5  अभी खरीदें मात्र 40,890/- में )
  • Samsung Galaxy S6 Edge 
  • Samsung Galaxy S6 
  • Samsung Galaxy Note Edge 
  • Samsung Galaxy Note 4 
  • Samsung Galaxy A7 
  • Samsung Galaxy A5 
  • Samsung Galaxy Core Prime 4G
  • Sony Xperia Z5 Premium Dual 
  • Xiaomi Mi5 
  • Xiaomi 2 Prime 
  • Xiaomi Redmi Note 3 अभी खरीदें मात्र 11,999/- में )
  • Yu Yunique 
  • Yu Yuphoria अभी खरीदें मात्र 5,499/- में )

अपने COMPUTER से अपना WELCOME करवाए, START करने के बाद !

Make Your Computer Greet (Welcome) 

Apne Computer Se Welcome Kaise Karayen Har Ek Start Ke Bad

Hi Friends, मैं आज उपस्थित हूँ  पर एक बहुत ही शानदार Hindi Computer Tricks लेकर जिसके माध्यम से आप अपने Computer के Settings में कुछ बदलाव करके उसे Welcome करने पर मजबूर कर सकते हैं :

ऐसे में जब हमारे पास Computer होता है तो हमें भी उत्सुकता होती है कि हमारा भी Computer हमें हमारे नाम के साथ Welcome करे.

मुझे पक्का यकीन है कि आप ये ट्रिक जल्दी से जल्दी जानना चाहते होंगे और अपने Computer से अपना Welcome करवाना चाहते होंगे.

STEP 1. > अपने Computer के डेस्कटॉप पर Start बटन पर क्लिक करें तथा All Pograms में Notepad को सर्च कर के ओपन करें.

STEP 2. > निचे दिए गए Code को कॉपी करके Notepad में Paste करें.
Dim speaks, speechspeaks="Welcome to your PC, SHAILESH PATEL"Set speech=CreateObject("sapi.spvoice")speech.Speak speaks
STEP 3. > ऊपर के Code में SHAILESH PATEL के जगह अपना नाम लिख दें.



STEP 4. > अब ऊपर के वाएं कोने में स्थित फाइल पर क्लिक करके Save As का आप्शन पर क्लिक करें. File Name के निचे के बॉक्स पर क्लिक करके उसे All Files कर दें. तथा अब इसका नाम Welcome.vbs लिखकर अपने Desktop पर सेव कर लें.
Apne Computer Se Welcome Kaise Karayen Har Ek Start Ke Bad


STEP 5. > अब अपने सेव किये हुए File को कॉपी करें तथा अपने Computer के C: Drive (यदि आपका Window C: Drive में Install हो तो ) में जाएँ !

C: > Documents and Settings > All Users > Start Menu > Programs > Startup ( यदि आप Windows XP का उपयोग कर रहे हैं )

C: > Users > {User-Name} > AppData > Roaming > Microsoft > Windows > Start Menu > Programs > Startup ( यदि आप Windows 8, Windows 7 और Windows Vista का उपयोग कर रहे हैं )

Note:  यहाँ ध्यान रखें कि {User-Name} के बाद App Data एक Hidden Folder है जिसे देखने के लिए आपको इसे Unhide करना होगा. ऐसा करने के लिए निचे के Figure अनुसार View Tab पर क्लिक करके Hidden Items को मार्क कर दें. इसके बाद आपको App Data का फोल्डर दिखने लगेगा.



STEP 6. > अब Startup Folder में कॉपी किये हुए फाइल को Paste कर दें.



इस पर क्लिक करके देखें कि ये आपका Welcome कर रहा है या नहीं :P कर रहा है है न ? अब आपने सफलतापूर्वक इसे सेट कर दिया और अब आपका Computer आपके प्रत्येक स्टार्ट पर आपका Welcome करेगा.
Apne Computer Se Welcome Kaise Karayen Har Ek Start Ke Bad
Extra Computer Hindi Tricks ये Steps जरुरी नहीं हैं परन्तु आप इसके बेहतर आवाज के लिए आप एक काम और कर सकते हैं जो है कि आप अपने Sound Schemes को No Sounds करके :)

इंटरनेट ब्राउज़िंग के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट

इंटरनेट ब्राउज़िंग के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट

  1. नई ब्राउज़र विंडो खोलने के लिए : Ctrl + N 
  2. उसी ब्राउज़र में नई टैब के लिए : Ctrl + T
  3. प्राइवेट ब्राउज़िंग विंडो के लिए : Ctrl + Shift + N
  4. वर्तमान टैब को बंद करने के लिए : Ctrl + F4 या Ctrl + W 
  5. वर्तमान ब्राउज़र विंडो को बंद करने के लिए : Alt + F4
  6. पिछले बंद हुए टैब को फिर से खोलने के लिए : Ctrl  + Shift + T
  7. वर्तमान टैब को बुकमार्क करने के लिए : Ctrl + D
  8. ब्राउज़िंग हिस्ट्री देखने के लिए : Ctrl + H 
  9. डाउनलोड हिस्ट्री देखने के लिए : Ctrl + J
  10. वर्तमान पेज में कुछ खोजने के लिए : Ctrl + F
  11. खोजे गए शब्द के अगले परिणाम पर जाने के लिए : Ctrl + G
  12. खोजे गए शब्द के पिछले परिणाम पर जाने के लिए : Shift + Ctrl + G
  13. पिछले पेज पर जाने के लिए : Alt + Left Key
  14. अगले पेज पर जाने के लिए : Alt + Right Key
  15. अगली टैब पर जाने के लिए : Ctrl + Tab
  16. पिछली टैब पर जाने के लिए : Ctrl + Shift + Tab
  17. पेज को रीलोड करने के लिए : Ctrl + R या F5
  18. लोड होते पेज को रोकने के लिए : Esc
  19. किसी भी टैब पर जाने के लिए : Ctrl + नंबर (उदाहरण के लिए - तीसरी टैब पर जाने के लिए Ctrl + 3 दबाएँ)
  20.  ब्राउज़र की एड्रेस बार में जाने के लिए : Ctrl + L या Alt+D या  F6
  21. किसी वेबसाइट को टाइप करते समय अपने आप आगे www. और पीछे .com  लगाने के लिए : Ctrl + Enter
  22. वेब पेज को निचे स्क्रॉल करने के करने के लिए : Space
  23. वेब पेज ऊपर स्क्रॉल करने के लिए : Shift + Space
  24. वेब पेज में सबसे ऊपर जाने के लिए : Home
  25. वेब पेज में सबसे नीचे जाने के लिए : End
  26. वेबपेज में ज़ूम करने के लिए : Ctrl और +
  27. वेबपेज में ज़ूम आउट करने के लिए : Ctrl और - 
  28. ब्राउज़िंग हिस्ट्री, कूकीज, कैश इत्यादि क्लियर करने के लिए : Ctrl + Shift + Delete
  29. ब्राउज़र को फूल स्क्रीन करने के लिए : F11
  30. वर्तमान वेब पेज के सोर्स कोड को देखने के लिए : Ctrl + U
  31. वर्तमान पेज को प्रिंट करने के लिए : Ctrl + P
  32. डेवलपर टूल खोलने के लिए : F12

यहाँ हमने GOOGLE क्रोम ब्राउज़र में प्रयोग होने वाले कीबोर्ड शॉर्टकट शामिल किये है, सामान्यतः ये कीबोर्ड अन्य ब्राउज़र में भी वही कार्य करते है। 

कंप्यूटर पर इंटरनेट ब्राउज़िंग के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट

कंप्यूटर पर इंटरनेट ब्राउज़िंग के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट

  1. नई ब्राउज़र विंडो खोलने के लिए : Ctrl + N 
  2. उसी ब्राउज़र में नई टैब के लिए : Ctrl + T
  3. प्राइवेट ब्राउज़िंग विंडो के लिए : Ctrl + Shift + N
  4. वर्तमान टैब को बंद करने के लिए : Ctrl + F4 या Ctrl + W 
  5. वर्तमान ब्राउज़र विंडो को बंद करने के लिए : Alt + F4
  6. पिछले बंद हुए टैब को फिर से खोलने के लिए : Ctrl  + Shift + T
  7. वर्तमान टैब को बुकमार्क करने के लिए : Ctrl + D
  8. ब्राउज़िंग हिस्ट्री देखने के लिए : Ctrl + H 
  9. डाउनलोड हिस्ट्री देखने के लिए : Ctrl + J
  10. वर्तमान पेज में कुछ खोजने के लिए : Ctrl + F
  11. खोजे गए शब्द के अगले परिणाम पर जाने के लिए : Ctrl + G
  12. खोजे गए शब्द के पिछले परिणाम पर जाने के लिए : Shift + Ctrl + G
  13. पिछले पेज पर जाने के लिए : Alt + Left Key
  14. अगले पेज पर जाने के लिए : Alt + Right Key
  15. अगली टैब पर जाने के लिए : Ctrl + Tab
  16. पिछली टैब पर जाने के लिए : Ctrl + Shift + Tab
  17. पेज को रीलोड करने के लिए : Ctrl + R या F5
  18. लोड होते पेज को रोकने के लिए : Esc
  19. किसी भी टैब पर जाने के लिए : Ctrl + नंबर (उदाहरण के लिए - तीसरी टैब पर जाने के लिए Ctrl + 3 दबाएँ)
  20.  ब्राउज़र की एड्रेस बार में जाने के लिए : Ctrl + L या Alt+D या  F6
  21. किसी वेबसाइट को टाइप करते समय अपने आप आगे www. और पीछे .com  लगाने के लिए : Ctrl + Enter
  22. वेब पेज को निचे स्क्रॉल करने के करने के लिए : Space
  23. वेब पेज ऊपर स्क्रॉल करने के लिए : Shift + Space
  24. वेब पेज में सबसे ऊपर जाने के लिए : Home
  25. वेब पेज में सबसे नीचे जाने के लिए : End
  26. वेबपेज में ज़ूम करने के लिए : Ctrl और +
  27. वेबपेज में ज़ूम आउट करने के लिए : Ctrl और - 
  28. ब्राउज़िंग हिस्ट्री, कूकीज, कैश इत्यादि क्लियर करने के लिए : Ctrl + Shift + Delete
  29. ब्राउज़र को फूल स्क्रीन करने के लिए : F11
  30. वर्तमान वेब पेज के सोर्स कोड को देखने के लिए : Ctrl + U
  31. वर्तमान पेज को प्रिंट करने के लिए : Ctrl + P
  32. डेवलपर टूल खोलने के लिए : F12

यहाँ हमने GOOGLE क्रोम ब्राउज़र में प्रयोग होने वाले कीबोर्ड शॉर्टकट शामिल किये है, सामान्यतः ये कीबोर्ड अन्य ब्राउज़र में भी वही कार्य करते है।