Saturday, 7 January 2017

अपने Computer से Connected WiFi का Password कैसे जानें ?

How to Find WiFi Password Connected to Your Computer in Hindi

Hi Friends, हम कभी कभी ऐसे परिस्थिति में होते हैं जब हमें वो WiFi Password याद नहीं रहता है जिसे हम पहले ही अपने Computer (Windows) में Connect कर चुके होते हैं. या फिर ऐसा हो सकता है किसी और ने इसे आपके Computer से Connect किया हो और अब वो Password आप जानना चाहते हों.

ऐसी स्थिति में अगर आप वहीँ WiFi Network से फिर से Connect करना चाहते हैं या फिर उस Network से अपने Mobile या फिर किसी अन्य Device को Connect करना चाहते हैं तो जरुरी है कि आप उस Password को दुबारा Enter करें. लेकिन आप उस Password को जानते ही नहीं हैं :P

ऐसे में आपके पास दो Option है कि या तो आप उस WiFi Network के Admin से उस Password को पूछें या फिर हमारे द्वारा दिए आसान से Hindi Tricks"How to Find WiFi Password Connected to Your Computer in Hindi" के Steps को Follow करें. और इस प्रकार आप काफी आसानी से उस WiFi Password को दुबारा जान पाएंगे जिससे आप पुनः Connect करना चाहते हैं या फिर अपने किसी अन्य Device को Connect करना चाहते हैं.

तो आइये Step By Step जानते हैं कि कैसे आप अपने Computer से Connected WiFi का Password जान सकते हैं. 

अपने Computer से Connected WiFi का Password जानने के लिए निचे के आसान से Steps को Follow करें >>


STEP 1. > अपने Computer (Windows) का Start Button दबाएँ और Search Box में 'Run' Search करें या फिर इसके लिए Shortcut Key " Window Button + R " दबाएँ.
STEP 2. > अब 'Run Box' में " cmd " लिखकर OK दबाएँ. इस प्रकार आपके सामने एक नया Window खुल जायेगा जो निचे के जैसा दिख रहा होगा.
STEP 3. > अब निचे दिए गए Code को Copy कर लें तथा इसे Notepad में Paste कर लें. अब आप Notepad में "SHAILESH PATEL" के जगह अपने Network SSID (वो WiFi Network का नाम जिससे आपका Computer पहले Connect हो चूका है ) का नाम लिख दें तथा इसे पुनः Copy कर लें.

netsh wlan show profile name=SHAILESH PATEL key=clear

STEP 4. > अब उस Box में जाकर ऊपर के बाएं कोने में स्थित आप्शन पर क्लिक करें और Edit के आप्शन पर जाएँ इस प्रकार आपको Paste करने का आप्शन आएगा, इस पर क्लिक कर दें. ध्यान रहे यहाँ पर Shortcut Key "CTRL + V" काम नहीं करता है.

How-to-Find-WiFi-Password-Connected-to-Your-Computer-in-Hindi-Paste

STEP 5. > अब Enter दबाएँ. और इस प्रकार उसी Window में कुछ लिखा हुआ आएगा जिसके Securiy Setting Section में आपका Password लिखा रहेगा. सहायता के लिए निचे का Figure देखें.

How-to-Find-WiFi-Password-Connected-to-Your-Computer-in-Hindi-Password

Alternate Trick to Find WiFi Password Connected to Your Computer in Hindi


STEP 1. > अब अगर आप चाहते हैं कि उस Window में सिर्फ आपका Password दिखे और उसके अलावा कोई और जानकारी नहीं तो ऊपर के Code की जगह निचे दिए गए Code को Copy कर के ऊपर बताये गए आप्शन को Follow करके उस Box में Paste करें तथा Enter दबाएँ.

netsh wlan show profile name=NiralaaPrakash key=clear | findstr Key

STEP 2. > अब उस Box में सिर्फ आपका WiFi Password दिखेगा. सहायता के लिए निचे का Figure देखें.

How-to-Find-WiFi-Password-Connected-to-Your-Computer-in-Hindi-Direct-Password

तो दोस्तों ये थी अपने Computer से Connected WiFi का Password जानने की आसान Hindi Tricks. 

आशा है आपको ये शानदार पोस्ट पसंद आई होगी. 

इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है.

Keep Sharing, Because Sharing is Caring :)

No comments:

Post a Comment