Saturday, 7 January 2017

Window 8 तथा 10 में Safe Mode में कैसे प्रवेश करें ?

How to Enter in Safe Mode Window 8 and 10 in Hindi ?

Hi Friends, जब हमारे कंप्यूटर (Window 8 तथा 10) में कोई प्रॉब्लम आ जाती है या फिर इसमें कुछ ऐसा बदलाब करना चाहते हैं जिसे Simple Mode में Window 8 तथा 10 करने की अनुमति नहीं देता है.
तो ऐसे में हमारे पास एक सबसे बढ़िया साधन है कि हम कंप्यूटर के Safe Mode में प्रवेश करें तथा अपनी इच्छानुसार जरुरी बदलाब कर सकें.

Safe Mode क्या है ?

Safe Mode में Enter करने का मतलब है कि आपके पास कंप्यूटर का ज्ञान है और आप अपने इसी ज्ञान के द्वारा अपने कंप्यूटर में कुछ जरुरी बदलाब कर सकते हैं जिसमे Window 8 तथा 10 आपको कुछ भी करने से विरोध नहीं करता है.
एक साधारण सा उदहारण ये है कि अगर आप अभी Simple Mode में अपने किसी Computer Files को Delete नहीं कर पाते हैं तो Safe Mode में जाकर इस Files को काफी आसानी से Delete कर सकते हैं.
तो आइये जानते हैं कि आप कैसे अपने Window 8 तथा 10 Computer में Safe Mode में प्रवेश कर सकते हैं.=
STEP 1. > अगर आप अभी अपने कंप्यूटर को चला पा रहे हैं तो सबसे पहले "Window Button + R" का उपयोग करके Run को खोलें.
STEP 2. > अब आप Run Box में 'MSConfig' लिखें तथा Enter Button दबाएँ.
STEP 3. > अब खुले हुए नए बॉक्स में Boot Tab में जाएँ तथा इसके निचे में स्थित Safe Boot को Mark कर दें.

यहाँ पर आप निचे के चार ऑप्शन्स में कोई एक को चुन सकते हैं >
  • Minimal > Normal Safe Mode के लिए.
  • Alternate Shell > Command Prompt के साथ Safe Mode के लिए.
  • Active Directory Repair > Active Directory Repair के साथ Safe Mode के लिए.
  • Network > Networking के साथ Safe Mode के लिए.
STEP 4. > इसके बाद निचे के Enter बटन दबाएँ. आपके सामने फिर से एक नया बॉक्स खुलेगा जिसमे Restart पर क्लिक करें.
How-to-Enter-in-Safe-Mode-Window-8-and-10-in-Hindi-Restart
आपका कंप्यूटर Restart होने के बाद Safe Mode में आ जायेगा जो कि बिलकुल निचे के Figure जैसा दिखेगा.

No comments:

Post a Comment