Friday, 27 October 2017

जानिए किस तरह चल सकता है फ्री इंटरनेट

जानिए किस तरह चल सकता है फ्री इंटरनेट
Original 27 Oct. 2017
 

ज़ेडेक्स न्यूज़: अगर आप इंटरनेट का प्रयोग करते हैं तो आपके मन-मस्तिष्क में कभी न कभी फ्री इंटरनेट चलाने का ख्याल जरूर आया होगा। फ्री इंटरनेट चलाने के बारे में आज इंटरनेट पर हजारों आर्टिकल मौजूद है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसकी सच्चाई क्या है?

साधारण शब्दों में कहा जाए तो आज संसार में कोई भी ऐसा तरीका मौजूद नहीं है कि जिससे मोबाइल में फ्री इंटरनेट एक्सेस किया जा सके। हालांकि विश्व भर में इंटरनेट प्रदान करने वाली कंपनियां चाहे तो इंटरनेट की कीमतों में काफी कमी हो सकती है और यह एक हद तक मुफ्त भी हो सकता है।

इंटरनेट मुफ्त इसलिए नहीं हो सकता क्योंकि दुनिया भर में इंटरनेट पहुंचाने के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियां समुद्रों में केबल बिछाती हैं और जिस पर काफी खर्च आता है और फिर इन कंपनियों से वोडाफोन-एयरटेल जैसी कंपनियां इंटरनेट खरीद कर भारी कीमतों पर उपभोक्ताओं को बेचती है।

भारत में जियो एकमात्र ऐसी टेलीकॉम कंपनी है जिसने खुद अपना केबल बिछाया है वरना कंपनियां टाटा के बिछाए गए केबल का इस्तेमाल करते हैं। यही वजह है कि जियो का इंटरनेट अन्य कंपनियों के मुकाबले में काफी सस्ता है क्योंकि उसे किसी और को कोई कीमत अदा नहीं करनी पड़ती।

इस तरह अगर कोई विश्व में मुफ्त इंटरनेट प्रदान कर सकता है तो वह ऐसी कम्पनियां हैं जिन्होंने सभी देशो में बड़े-बड़े केबल बिछाएं हैं। वरना आम उपभोगताओं को इंटरनेट प्रदान करने वाली कंपनियां तो खुद दूसरों से इंटरनेट खरीदती हैं।

मोबाइल नंबर चुटकी में आधार से होगा वेरिफाई, यहां जानें तरीका

मोबाइल नंबर चुटकी में आधार से होगा वेरिफाई, यहां जानें तरीका
The Quint

मोबाइल नंबर को आधार से वेरिफाई करना हुआ अब और भी आसान फोटो: PTI
आधार के जरिये मौजूदा मोबाइल फोन ग्राहकों के री-वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को आसान और सुविधाजनक किया रहा है. आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, टेलिकॉम यूजर्स के लिए पूरी प्रक्रिया को आसान करने के लिए सरकार ने कई उपाय किए हैं.
इनमें यूजर के घर के दरवाजे पर री-वेरिफिकेशन की इजाजत के अलावा वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) के जरिये भी वेरिफिकेशन शामिल है. सूत्रों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि टेलिकॉम ऑपरेटरों को विकलांग, बीमार या उम्रदराज लोगों को घर पर री-वेरिफिकेशन की सुविधा उपलब्ध कराने को कहा गया है.
अब ओटीपी के जरिए होगा री-वेरिफिकेशन

इसके अलावा ऑपरेटरों से यूजर्स के लिए वेबसाइट और अन्य माध्यमों से ऑनलाइन व्यवस्था किए जाने को भी कहा गया है, जिससे लोग इस तरह की सेवा के लिए रिक्वेस्ट भेज सकें. इसके अलावा मौजूदा मोबाइल ग्राहकों के लिए आधार ओटीपी आधारित री-वेरिफिकेशन की सुविधा भी शुरू की गई है.
टेलिकॉम ऑपरेटरों को निर्देश दिया गया है कि वे मोबाइल यूजर्स के लिए ओटीपी के जरिए री- वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू करें. ऑपरेटरों को इसके लिए एसएमएस या आईवीआरएस या उनके मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करने को भी कहा गया है.
50 करोड़ मोबाइल नंबर आधार डेटाबेस में दर्ज

सूत्रों ने कहा है कि इसका मतलब है कि अगर एक मोबाइल नंबर आधार डेटाबेस में पंजीकृत है, तो ओटीपी तरीके का इस्तेमाल उस नंबर के री-वेरिफिकेशन के अलावा संबंधित यूजर के अन्य नंबरों के वेरिफिकेशन के लिए भी किया जा सकता है.
सूत्र ने बताया कि करीब 50 करोड़ मोबाइल नंबर पहले ही आधार डेटाबेस में पंजीकृत हैं. इन सभी मामलों में री-वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी का इस्तेमाल किया जा सकता है.
सूत्रों की मानें तो आधार जल्द ही ऐसे दिशानिर्देश जारी कर सकती है जिससे यूजर्स को आधार कार्ड को मोबाइल से लिंक करने के लिए ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना होगा. हालांकि, अब तक यह साफ नहीं किया गया है कि यह सुविधा केवल वरिष्ठ नागरिकों को दी जाएगी या फिर सभी मोबाइल यूजर्स को दी जाएगी. इस कदम के बाद लोगों को मोबाइल सर्विस आउटलेट्स के बाहर ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा.

Saturday, 7 October 2017

Download and Earn money

Hey! I'm loving going cashless with PhonePe - India's Payments App. Download it here - https://phon.pe/ru_chancuf3

Tuesday, 3 October 2017

टिप्‍स : नया लैपटॉप खरीदने से पहले इसे पढिये - Read this before buying a new laptop

अच्छा लैपटॉप कैसे खरीदें - How to Buy the Right Laptop

पहले जानते हैं कि लैपटॉप बेहतर है या डेस्‍कटॉप, इस विषय पर भी बहुत लम्‍बी बहस हो सकती है। दोनों की ही अपनी-अपनी विशेषतायें हैं साथ ही कुछ परेशानियॉ भी जुडी हुई हैं, जैसे कि डेस्‍कटॉप को आप लैपटॉप की तरह कहीं भी बैग में रखकर ले जा नहीं सकते हैं, ऐसे ही लैपटॉप का की-बोर्ड और माउस खराब होने पर बाजार से तुरंत खरीदकर अपना काम शुरू नहीं कर सकते हैं। फिर ऐसे में कौन बेहतर है और किसका चुनाव करना चाहिये, सीधी सी बात है डेस्‍कटॉप देखने में भले ही भारी भरकम और बडा होता है लेकिन उसका मेंटेनेंस उतना ही सस्‍ता और अासान होता है जबकि इसके विपरीत लैपटॉप का मेंटेनेंस कहीं मॅहगा होता है, लैपटाॅप, डेस्‍कटॉप के मुकाबले एक नाजुक उपकरण है, लेकिन पोर्टेबल भी है  - तो अगर आपके काम से हिसाब से आपको लगता है कि आपको ऐसे पोर्टेबल उपकरण की आवश्‍यकता है जो आपके साथ कहीं जा सके और आपने लैपटाॅप खरीदने का मन बना ही लिया है तो इन बातों पर अवश्‍य ध्‍यान दें - 

स्‍क्रीन

बहुत से व्‍यक्ति लैपटॉप का चुनाव स्‍क्रीन साइज से करते हैं, लेकिन लैपटॉप का चुनाव स्‍क्रीन साइज को देखकर कभी ना करें, एक तो स्‍क्रीन साइज बडा होने से लैपटॉप भारी हो सकता है, साथ ही अगर डिस्प्ले कम रेज्योलूशन वाला हुआ तो कंप्यूटिंग एक्सपीरिएंस खराब भी हो सकता है। इसलिये अच्‍छे रेज्योलूशन वाला स्‍क्रीन ही पसंद करें, अगर अच्‍छा दिखाई नहीं दिया तो आपका पैसा वेस्‍टेज ही समझिये। स्क्रीन रेज्योलूशन जरूर देखें। हॉ स्‍क्रीन एलईडी ही लें। 

प्रोसेसर और रैम 

बाजार में आजकल बहुत उन्‍नत किस्‍म के प्रोसेसर उपलब्‍ध है, जैसे कोर आइ5, कोर आइ7 अगर अाप घरेलू यूजर हैं तो आपको इन प्रोसेसर की गति का अन्‍तर पता भी नहीं चलेगा, घरेलू काम के लिये आप कोर आइ3 या ड्यूल कोर का भी चुनाव कर सकते हैं, कोर आइ5, कोर आइ7 के मुकाबले यह काफी सस्‍ते होते हैं। रैम वैसे आजकल 2 GB से कम तो किसी लैपटॉप में आ ही नहीं रही है, लेकिन अगर आप और भी अच्‍छी स्‍पीड चाहते हैं तो आप  4 GB रैम का चुनाव कर सकते हैं। 

ग्राफिक कार्ड

सभी लैपटॉप में मदरबोर्ड के साथ ही ग्राफिक कार्ड इनबिल्‍ट आता है, जिससे आप बेव ब्राउजिंग, मूवी और गेम्‍स का अानन्‍द लैपटॉप उठा पाते हैं, इसलिये अगर आपको अपने रोजमर्रा के काम जैसे एम0एस0 ऑफिस के अलावा बेव ब्राउजिंग, मूवी और गेम्‍स खेलने हैं तो आपको ग्राफिक कार्ड के बारे में ज्‍यादा सोचने के जरूरत नहीं है। 

बैटरी

लैपटॉप की बैटरी ही इसकी जान होती है आपका लैपटॉप कितना भी गुडलुकिंग हो या कितना भी पावरफुल हो पावर तो उसका बैटरी से ही मिलती है, इसलिये इसका बैकअप अच्‍छा होना चाहिये, आप लैपटॉप खरीदने से पहले यह चैक कर लें कि लैपटॉप कितना बैकअप देता है, अगर आपके लैपटॉप पर यह लिखा है कि बैकअप 8-10 घण्‍टे है तो यह आपके सभी काम करने के बाद यह केवल 6-8 घण्‍टे ही रह जायेगा। इसमें स्‍क्रीन साइज के साथ-साथ यह भी मायने रखता है कि आप लैपटाॅप पर क्‍या काम कर रहे हैं। 

स्‍पीकर 

स्‍पीकर के बगैर वैसे तो कोई लैपटॉप आता ही नहीं है लेकिन हम बात रहे हैं कि स्‍पीकर कहॉ दिये गये हैं, स्‍पीकर का लैपटॉप के साइड में या आगे या पीछे होना ज्‍यादा बेहतर होता है, जिससे अगर आप उसे किसी किसी जगह पर भी रखे स्‍पीकर हमेशा खुले रहें। 

यूएसबी 

यूएसबी जिससे आप लैपटाॅप पर मोडेम, प्रिंटर, पेनड्राइव या अन्‍य सभी डिवाइस लगाते हैं, इसकाे भी देख लें क्‍यों कि किसी-किसी मॉडल में यह केवल दो ही यूएसबी पोर्ट दिये गये होते हैं, यह 4 से 6 के बीच हों तो आपको काम आसान हो जाता है, जिसमें 1-2 अगर आपके सीधे हाथ यानि राइट हैण्‍ड पर हो तो और भी बढिया एक्सपीरिएंस मिलता है। 

की-बोर्ड / टचपैड 

अगर आप टाइपिंग नहीं भी जानते हैं तो भी लैपटॉप के की-बोर्ड का चुनाव ढंग से करें कि आपकी उॅगलियॉ उन पर ठीक प्रकार से चल रहीं हैं या नहींं। वह ज्‍यादा टाइट तो नहीं है। साथ ही टचपैड को भी चला कर देख लें जो आपके लिये माउस का काम करता है। 

वाईफाई कनैक्टिविटी 

इन्‍टरनेट प्रयोग करने के लिये वाई फाई नेटवर्क आम बन गया है, वाई फाई की सहायता से इंटरनेट श्‍ोयर करना भी बहुत आसान हो गया है अब अाप किसी भी फोन को वाई-फाई राउटर या हॉटस्‍पाट में बदलकर आसानी से इंटरनेट शेयर कर सकते हैं, इतना ही नहीं आप अन्‍य उपकरणों को भी वाई फाई की सहायता से कमाण्‍ड आदि दे सकते हैं, अब तो वाई फाई प्रिंटर का भी चलन शुरू हो गया है, वाई फाई से ब्‍लूटूथ की तुलना में कई गुना तेजी से डाटा ट्रान्‍सफर किया जा सकता है, यह 1 सेकेण्‍ड में 60 MB डाटा ट्रान्‍सफर कर सकता है, इसलिये लैपटॉप खरीदने से पहले यह जरूर चैक करें कि उसमें वाईफाई कनैक्टिविटी है या नहीं। 

How To Hack, Reset, Clear, Remove BIOS Or CMOS Password !

How To Hack, Reset, Clear, Remove BIOS Or CMOS Password !

Computer Hardware In Hindi ! कंप्यूटर ठीक करना सीखें ? 

नमस्कार कई बार हम देखते है जब हम अपने कंप्यूटर को शुरु करते है तो सामने एक Black Screen आती है और वहां आपसे Password पूछे जाते है और बिना Password का आप Computer को चला नहीं सकते इस Password को BIOS या CMOS Password कहा जाता है जो कंप्यूटर को सुरक्षित करने के लिए लगाया जाता है यह खुद अपने आप नहीं लगता इसे कोई लगाये तभी लगता है लेकिन यह कई बार हमारे लिए भी समस्या बन जाता है जब हम वो Password ही भूल जाते है.
इस Tricks में हम आपको Computer के BIOS और CMOS Password को Hack करना सिखायेंगे यह एक तरह की हैकिंग (Hacking) ही है इस तरह से आप किसी और के कंप्यूटर के BIOS को भी हटा सकते है तो चलिए सीखते है BIOS Password की Hacking कैसे करते है !
Step – 1 ( Hack Using Jumper)
सबसे पहले आप उस कंप्यूटर के CPU को खोलें जिसका BIOS Password हटाना है !
Note : Computer के अन्दर हम काम करने वाले है इसलिए ध्यान से करें और भी कुछ खराबी होने का खतरा है इस लिए पूरी सावधानी रखें और Tips के अनुसार ही कार्य करें ?
सबसे पहले हम Mother Board में लगे Jumper की मदद से BIOS Password को हटायेंगे निम्न चित्र में आप देख सकते है Jumper कैसा होता है !

अब सबसे पहले Jumper को उन दो पिनों में से हटा ले जहाँ वह लगा हुआ है और आगे की दो पिनों में उसे फिर से लगा दे और Computer को Restart करें यदि अभी भी Password की मांग कर रहा है तो फिर से इसे दूसरी पिनों में लगाये और फिर Computer को Restart करें....
Step – 1 ( Hack Using CMOS Battery )
इस Step में हम CMOS Battery की मदद लेंगे Password हटाने के लिए तो यदि आप नहीं जानते CMOS Battery कैसी होती है तो निचे दिए गए चित्र में देखें यही CMOS Battery है इसे आपको निकाल कर वापिस लगाना है और फिर से अपने Computer को Restart करना है इसके बाद 100% आपका BIOS Password Reset हो जायेगा आप BIOS Password को Hack करने में कामयाब हो जायेंगे...?

यदि यह दोनों Steps पुरे करने के बाद भी Computer आपसे BIOS Password की मांग करता है तो आप Computer Manufacturer से सम्पर्क करें या किसी Computer Expert को दिखाएँ ज्यादातर Expert यही Tricks काम में लेते है जो मेने आपको बताई है.

अपने Lost Android Phone को बिना किसी App के कैसे पता लगाएँ ?

अपने Lost Android Phone को बिना किसी App के कैसे पता लगाएँ ?

How to Track Lost Android Phone Without App in Hindi ?


Hi Friends, Security तथा Privacy से संबंधित एक बहुत मजेदार तथा जरुरी Hindi Tricks लेकर एक बार फिर से मैं उपस्थित आप सभी के सेवा में.

मैं आज आपलोगों को बताने जा रहा हूँ "How to Track Lost Android Phone Without App in Hindi" जिसकी सहायता से आप अपने खोये हुए Android Phone का पता काफी आसानी से लगा पाएंगे वो भी बिना किसी App को अपने Android Phone में Install किये बिना.
Lost Android Phone Ka Pata Kaise Lagayen Hindi Me
आप इस Hindi Tricks "How to Track Lost Android Phone Without App in Hindi" के माध्यम से न सिर्फ अपने Android Phone का पता लगा सकते हैं बल्क़ि उसे Lock तथा Erase भी कर सकते हैं.

अर्थात अपने Android Phone के सभी Important Data को एक क्लिक से Delete कर सकते हैं.

मुझे पूर्ण आशा है कि आप इस Hindi Tricks को जानने के लिए काफी उत्सुक होंगे.

मैं भी आपका ज्यादा समय न लेते हुए सीधे इस Hindi Tricks "How to Track Lost Android Phone Without App in Hindi" पर आता हूँ और आपको बताता हूँ कि कैसे आप अपने खोये हुए Android Phone को बिना किसी App के पता लगा सकते हैं.

How to Track Lost Android Phone Without App in Hindi

Lost Android Phone Ka Pata Kaise Lagayen Hindi Me
"Android Device Manager" सभी Andrid Phone में उपस्थित एक बेहतरीन सेवा जिसके बारे हम सभी को मालूम नहीं होता है और हम इसका सही सही उपयोग नहीं कर पाते हैं.

ये बिल्कुल एक Tracking App की तरह काम करता है.

इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि इसके लिए में किसे दुसरे App को Download नहीं करना पड़ता है.

साथ ही हम अपने काम की व्यस्तताओं के कारण हम कोई Tracking App अपने Android Phone में Install नहीं करते हैं और अपना Android Phoneचोरी हो जाने पर हम इसका पता नहीं लगा पाते हैं.

ऐसी स्थिति में Android Device Manager बिल्कुल Perfect काम करता है और इसका उपयोग करना काफी आसान है.

तो आइये जानते हैं Step By Step अपने खोये हुए Android Phone को बिना किसी App के पता लगाने का तरीका :)

How to Track Lost Android Phone Without Any App Step By Step in Hindi

Lost Android Phone Ka Pata Kaise Lagayen Hindi Me 
Lost Android Step 1. सबसे पहले आप अपने Android Phone के Settings में जाएँ और वहां पर Security या Privacy आप्शन खोजें और उस पर क्लिक करें. अगर आपके Android Phone का Version 4.4 Kitkat तो आप Directly " Settings > Privacy > Device Administraion" पर जा सकते हैं. शेष Version के लिए आप वहीं तरीका अपना सकते हैं. सहायता के लिए निचे का Figures देखें.




Lost Android Step 2. अब Device Administraion आप्शन पर क्लिक करने के बाद निचे दिखाए जैसे Figure के जैसा आप्शन आएगा जिसमे से एक "Android Device Manager" होगा जो Activate नहीं होगा. इस पर क्लिक करके इसे Activate कर लें. अब आपका एंड्राइड फ़ोन सफलतापूर्वक Track होता रहेगा.




Lost Android Step 3इसके बाद जब आप अपने Android Phone को Track करना चाहें अर्थात इसके Location को पता करना चाहें तो "Android Device Manager" के वेबसाइट परअपने कंप्यूटर या किसी अन्य फ़ोन से लॉग इन करें. याद रखें कि आप उसी Email से लॉग इन कर रहे हैं जो आपके Lost Android Phone में लॉग इन था. >> Android Device Manager's Website

Lost Android Step 4अब ये आपके एंड्राइड फ़ोन से कनेक्ट करने के बाद आपको निचे के Figure जैसा आप्शन देगा. साथ Google Mapsके द्वारा आपको सही सही Location भी बताएगा.


यहाँ पर आपको 3 ऑप्शन्स ( Ring, Lock and Erase ) मिलता है. मैं इन सभी के बारे में बारी बारी से आपको बताता हूँ कि इससे आप क्या कर सकते हैं.

Ring : आप जैसे ही इस आप्शन पर क्लिक करेंगे "Android Device Manager" आपके मोबाइल को Full Volume के साथ बजाएगा चाहे आपका फ़ोन Silent Mode में ही क्यों न हो. लेकिन ये आप्शन उस समय काम नहीं करता है अगर आपका एंड्राइड फ़ोन स्विच ऑफ हो.
Lock : अगर आप इस आप्शन पर क्लिक करते हैं तो निचे के Figure के अनुसार एक पॉपअप्स विंडो खुलेगा. जहाँ से आप अपने एंड्राइड फ़ोन को नए पासवर्ड से लॉक कर सकते हैं. साथ ही आप अपना एक मोबाइल नंबर वहां पर दिखा सकते हैं जिसके द्वारा संपर्क किया जा सकता है.


Erase : इस आप्शन पर क्लिक करके इसे कन्फर्म करने के बाद आपके एंड्राइड फ़ोन की सारी Memory Data के साथ Delete हो जाएगी. अर्थात आपका मोबाइल बिलकुल Format हो जायेगा और बिल्कुल वैसा ही हो जायेगा जैसा कि एक नया एंड्राइड फ़ोन रहता है. ऐसा करने से पहले एक बात का ध्यान रखें कि इसके बाद "Android Device Manager" की Settings भी Deactivate हो जायेगा और ये भी काम करना बंद कर देगा.

तो दोस्तों ये थी अपने Lost Android Phone को बिना किसी App के वापस पाने का तरीका. आशा है आपको ये पसंद आई होगी :) 
Lost Android Phone Ka Pata Kaise Lagayen Hindi Me
इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें,Sharing Button पोस्ट के निचे है.






Ye post hinditechtrick.com se li gayi h or iska maksad sirf knowledge badana h

Android Tricks in Hindi : एंड्राइड फ़ोन ट्रिक्स हिंदी में

बेहतरीन Android Tricks हिंदी में !

Posted by Shailesh Patel in:

Android Tricks in Hindi : एंड्राइड फ़ोन ट्रिक्स हिंदी में 

नमस्कार दोस्तों, सबसे पहले मैं आपकी जानकारी के लिए ये बता दूँ कि "Android" एक "Operating System" है जो किसी Smartphone को चलाने के लिए जरुरी होता है. इसका मतलब ये नहीं कि बिना Android के मोबाइल नहीं चल सकता इसके अलावे और भी Operating System हैं जो Smartphone को चलाने में सहायक होता है इसके कुछ उदाहरण Window और Apple हैं. मैं आपको ये बताते चलूँ कि Android ऑपरेटिंग सिस्टम "गूगल" द्वारा बनायीं गयी है और ये सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली Operating System है. 

जाहिर सी बात है कि अगर आप ये पोस्ट पढ़ रहे हैं तो आप Android Phone उपयोग कर रहे हैं, है ना? अगर आप Andorid फ़ोन Use कर रहे हैं तो आपको इससे संबंधित कुछ जानकारियाँ अवश्य होनी चाहिए. इसलिए मैं आज आपलोगों को बताने जा रहा हूँ इससे संबंधित कुछ अनोखी जानकारियां हिंदी में ( Android Tricks in Hindi ) जो आपको बहुत काम आएगी.

Android Tricks in Hindi

एंड्राइड ट्रिक्स हिंदी में (Android Tricks in Hindi)

तो आइये शुरू करते हैं इस नए Hindi Trick का जिसका नाम है "Interesting Android Tricks in Hindi"

Android Tricks 1.  Android Phone को Restart करना

अब आप सोच रहे होंगे की इसे Restart करना कौन बड़ी बात है बस Power Button को कुछ देर दबाना है और उसके बाद आने वाले आप्शन में से Restart पर क्लिक कर देना है, है ना? 

अब अगर सोचिये कि आपका फ़ोन Hang कर जाये और ये आप्शन सही से काम न कर पाए तो आप क्या करेंगे? इसके बाद भी एक तरीका है कि आप इसके Battery को बाहर निकालें और फिर से डालकर Start कर लें. लेकिन इसमें भी एक समस्या है कि अब ज्यादातर फ़ोन ऐसे आते हैं जिसमे आप Battery नहीं निकाल सकते, तव आप क्या करेंगे? इसीलिए तो मैं आपको ये Hindi Ticks बताने जा रहा हूँ "How To Restart Android Phone In Other Ways". आइये जानते हैं की एंड्राइड को रीस्टार्ट करने का और तरीका क्या है ?

अपने एंड्राइड फ़ोन में Power Key, Home Key तथा Volume Up Key एक साथ दवाएं अर्थात Power Key + Home Key + Volume Up Key एक साथ दवाएं और इस प्रकार आपका एंड्राइड फ़ोन रीस्टार्ट हो जायेगा. है न मजेदार ? 

इसे आप अभी भी कर के देख सकते हैं ये बिल्कुल Perfect काम करता है जो आपको अपने Hang किये हुए मोबाइल को Restart करने में मदद करेगा. और आपका एंड्राइड फ़ोन फिर से सही से काम करने लगेगा.

Android Tricks 2. Android Phone में Screenshot लेना अर्थात Screen को Capture करना.

वैसे तो एंड्राइड फ़ोन में स्क्रीनशॉट लेना काफी आसान है और आप इसे Notification Bar को निचे खींचकर आने बाले आप्शन में से Screenshot पर क्लिक करें और आपका स्क्रीनशॉट तैयार है वो भी आपके Gallery में. 

मैं इससे अलग एक और Hindi Trick बताने जा रहा हूँ जिससे आप स्क्रीनशॉट ले पाएंगे उस स्थिति में भी जब आपका Notification Bar किसी कारण से काम नहीं कर रहा होता है अर्थात "How To Take Screenshot In Android Phone In Other Ways"

इसके लिए आपको Power Key और Volume Down Key एक साथ दवाना होगा अर्थात Power Key + Volume Down Key एक साथ दवाएं और आपके वर्तमान Screen का Figure Capture होकर आपके Gallery में Save हो जाएगी. है न मजेदार ?

इसे भी आप अभी Try कर के देख सकते हैं और ये भी बिल्कुल Perfect काम करता है.

Android Tricks 3.  एंड्राइड फ़ोन को Format (सारा चीज Delete) करें

हमें कभी कभी ऐसे समय का सामना करना पड़ता है जब हमें अपने एंड्राइड फ़ोन को Format करना पड़ता है. इसके कई कारण हो सकते हैं, हो सकता है कि अपने फ़ोन में अनावश्यक चीज से तंग आकर इसे Format करना चाहते हों या फिर अपने एंड्राइड फ़ोन को किसी और को बेचने पर भी इसे Format करना जरुरी होता है. 

वैसे आप सिंपल तरीके से Settings में जा कर ये काम कर सकते हैं पर मैं आपको कुछ Code बताने जा रहा हूँ जिससे आप आसानी से ये काम कर पाएंगे.

आप अपने एंड्राइड फ़ोन को दो तरीके से फॉर्मेट कर सकते हैं. 

A) Factory Reset: इस तरह से फॉर्मेट करने पर आपके फ़ोन के सारे Apps और Settings डिलीट हो जायेंगे पर Internal तथा External Storage सुरक्षित रहेंगे. अपने एंड्राइड फ़ोन को Factory Reset करने के लिए डायल करें ये कोड   *#*#7780#*#*

B)Hard Reset: इस तरह से फॉर्मेट करने पर आपके फ़ोन के सारे चीज डिलीट हो जायेंगे जिसमे Internal और External Storage भी शामिल है अर्थात आपका एंड्राइड फ़ोन बिलकुल नए जैसा हो जायेगा. अपने एंड्राइड फ़ोन को Hard Reset करने के लिए डायल करें ये कोड   *2767*3855# 

नोट:- ये Code अपने एंड्राइड फ़ोन में तभी डायल करें जब आप वास्तव में अपना फ़ोन Format करना चाहते हैं. अगर आप इसे चेक करने के लिए डायल करते हैं तो आपके फ़ोन के सारे डाटा डिलीट हो जायेंगे.

Android Tricks 4. Power Key से कॉल समाप्त करें

ये Android Tricks भी हम सभी एंड्राइड उपभोक्ताओं के लिए काफी फायदेमंद है क्योंकि इससे से आप कर रहे कॉल को Power Key से समाप्त कर सकते हैं. 

कभी कभी हमें ऐसे समय का सामना करना पड़ता है जब एंड्राइड फ़ोन का Censor सही से काम नहीं करने पर उसकी लाइट नहीं जल पाती है और हमें कॉल समाप्त करने में कठिनाई होती है या फिर किसी कारण से आप Screen कर उपयोग उसे समय नहीं कर सकते हैं तो फिर ये Trick काफी काम की साबित होती है.

इस परेशानी की भी एक आसान सा हल है Power Button जिससे आप कॉल पूरी हो जाने पर इसे दबाकर कॉल समाप्त कर सकते हैं. Default ये Settings ऑफ होती है इसलिए सबसे पहले इसे आपको ऑन करना होगा.

ऐसा करने के लिए आपको अपने एंड्राइड फ़ोन में जाना होगा Settings > Accessibility > Power Button Ends Call करके इसे Save कर दें और ये Feature आपके फ़ोन में काम करने लगेगा. और अब आप चाहें तो कही कॉल करके इसे चेक कर सकते हैं.

Android Tricks 5. एंड्राइड फ़ोन चोरी हो जाने पर

एंड्राइड फोन चोरी होने की स्थिति में सबसे पहले जरूरत होती है, फोन को निष्क्रिय करने की ताकि चोर उसका दुरुपयोग न कर सके. अपने फोन के सीरियल नंबर को चेक करने के लिए *#06# दबाएँ. इसे दबाते ही आपकी स्क्रीन पर 15 डिजिट का कोड नंबर आयेगा. इसे नोट कर लें और किसी सुरक्षित स्थान पर रखें. जब आपका फोन खो जाए उस दौरान अपने सर्विस प्रोवाइडर को ये कोड देंगे तो वह आपके हैण्ड सेट को ब्लोक कर देगा.

Android Key के बारे में जानकारी

Power Key : वो Key जिसका उपयोग आप अपने फ़ोन को Switch On करने के लिए करते हैं.

Home Key : वो Key जिसका उपयोग आप Dicrectly Home Page में जाने के लिए करते हैं.

Vloume Up Key : वो Key जिसका उपयोग आप आवाज बढाने के लिए करते हैं.

Vloume Down Key : वो Key जिसका उपयोग आप आवाज कम करने के लिए करते हैं.

तो दोस्तों कैसे लगी एंड्राइड से संबंधित ये मजेदार ट्रिक्स हिंदी में (Android Tricks In Hindi). अगर आपको ये पसंद आई तो इसे Facebook या Twitter पर शेयर करके इसे और अधिक लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद

Freecharge Promo Code 3 Oct 2017 : Rs 50 Cashback

Rs 25 Cashback for All Users

UPI25 : Make UPI payment worth Rs 25 or more to get 25 cashback. Valid 2 times per user on recharges & bills.

Free 100 MB Jio Data

JIO15 : Recharge your jio number with 11 Rs and apply the given promo code for getting 11 Rs cashback.

100% Money Back in Wallet for New Customers

Are you trying out freecharge for the first time? Then here we have an exciting deal for you. FC is offering flat 100% cashback to the new users who transact for Rs 30 or more. For that, you have to enter coupon code NEW30 while checking out.

Alternately, you can also go with NEW20 freecharge promo code that gives rs 20 cashback on 20 recharge.

4GB रैम और 18 MP कैमरा के साथ मात्र 7000 रुपये में उपलब्ध हैं ये 4G स्मार्टफोन

4GB रैम और 18 MP कैमरा के साथ मात्र 7000 रुपये में उपलब्ध हैं ये 4G स्मार्टफोन

आप सभी का हमारे चैनल में। दोस्तों हम सब जानते हैं। की हर रोज भारतीय बाजार में अच्छे से अच्छे फीचर्स के साथ स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं। मोबाइल कम्पनियाँ अच्छे फीचर्स के साथ कम कीमत में स्मार्टफोन पेश कर रही हैं। ठीक उसी प्रकार LeTV ने अपना स्मार्टफोन LeEco Le 1 लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और 18 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया हैं। इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 7,000 रूपये रखी गई हैं।

Google.com
स्पेसिफिकेशन

1. LeEco Le 1 एंड्रॉयड 6.0 पर चलेगा।

2. LeEco Le 1 में 5.5 इंच क्वाडएचडी डिस्प्ले होगा।

3. LeEco Le 1 में 1.8 ghz का क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है।

4. LeEco Le 1 में 4 जीबी रैम व इंटरनल स्टोरेज 64 जीबी हैं।

5. कैमरे की बात करें तो, स्मार्टफोन कार्ल ज़ेसिस लेंस के साथ 18 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा है।

6. LeEco Le 1 में 4,000 mAh की बैटरी है।

हनीप्रीत ने बताया कि वह कहां-कहां रही है.

25 अगस्त को रेप केस में राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद से लगातार हनीप्रीत पुलिस के पहले बनी हुई थी. 38 दिनों से 7 सूबों की पुलिस उसके पीछे पड़ी थी, लेकिन हनीप्रीत का कोई अता-पता नहीं था. ऐसी राम रहीम की हनीप्रीत को आजतक ने खोज निकाला है. हनीप्रीत ने बताया कि उसे जिस तरह दुनिया को दिखाया जा रहा है, उससे वह उसे खुद से डर लगने लगा है. उसे देशद्रोही कहा गया है, जो बिल्कुल गलत है. राम रहीम के साथ उसके रिश्ते पाक हैं.
हनीप्रीत ने कहा, 'मुझे समझ में नहीं आता है कि बाप-बेटी के पवित्र रिश्ते को उछाला जा रहा है. मेरे मुख्य डर का कारण ही यही था कि हनीप्रीत को क्या प्रेजेंट किया. एक बाप-बेटी के रिश्ते को ऐसे तार-तार कर दिया. क्या एक बाप अपनी बेटी के सिर के उपर हाथ नहीं रख सकता है. क्या एक बेटी अपने बाप से प्यार नहीं कर सकती है. मेरी कंडीशन समझिएगा. मैं डिप्रेशन में चली गई थी. मैंने वहीं किया लोगों ने जैसा मुझे गाइड किया. मैं हरियाणा-पंजाब हाईकोर्ट जाऊंगी.'
रेप केस में राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद उसे पंचकूला से हेलीकॉप्टर के जरिए रोहतक जेल ले जाया गया था. हनीप्रीत भी उसके साथ हेलीकॉप्टर में रोहतक तक गई थी. उसके बाद वह 25 अगस्त की रात रोहतक के एक गेस्ट हाउस में रुकी थी. उसके बाद अगले दिन वह सीधे सिरसा स्थित डेरा हेडक्वार्टर पहुंची. वहां उसकी मुलाकात डेरा चेयरपर्सन विपश्यना इंसा से हुई थी. वह 26 अगस्त की रात सिरसा हेडक्वार्टर पर रुकी थी. अगले दिन बिना बताए वहां से निकल गई.
जानिए, सिरसा से कहां-कहां गई हनीप्रीत
- हनीप्रीत 27 और 28 अगस्त को अपने भाई के ससुराल हनुमानगढ़ में रही.
- 29 अगस्त को जब पुलिस यहां पहुंची तो वो रफूचक्कर हो चुकी थी.
- 30 अगस्त को राजस्थान के ही सांगरिया में एक भक्त के घर रही.
- 2 सितंबर को उदयपुर के शॉपिंग मॉल में नजर आई. वहां पुलिस पहुंची, तो सिर्फ डेरे का एक केयरटेकर मिला.
- इसी बीच उसके नेपाल जाने की ख़बर सामने आ गई. वहां रेडियो के जरिए हनीप्रीत की तलाशी के लिए मुनादी भी की गई.
- नेपाल में कामयाबी ना मिलने के बाद पुलिस ने उसे 21 सितंबर को राम रहीम के गांव गुरसर मोडिया में घेरा, लेकिन यहां से भी वो निकल गई.
- 25 सितंबर को दिल्ली के लाजपत नगर में अपने वकील के पास आई, दो घंटे रुकी, लेकिन पुलिस यहां उसकी सीसीटीवी फुटेज देखकर दो दिन बाद पहुंची.
- पुलिस ने गुड़गांव के एक फ्लैट समेत कई जगह दबिश दी, लेकिन हर जगह से हनीप्रीत पुलिस के आने से पहले भाग गई.
- 3 अक्टूबर को आज तक के कैमरे पर हनीप्रीत ने बताया कि वह कहां-कहां रही है.