Tuesday, 3 October 2017

4GB रैम और 18 MP कैमरा के साथ मात्र 7000 रुपये में उपलब्ध हैं ये 4G स्मार्टफोन

4GB रैम और 18 MP कैमरा के साथ मात्र 7000 रुपये में उपलब्ध हैं ये 4G स्मार्टफोन

आप सभी का हमारे चैनल में। दोस्तों हम सब जानते हैं। की हर रोज भारतीय बाजार में अच्छे से अच्छे फीचर्स के साथ स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं। मोबाइल कम्पनियाँ अच्छे फीचर्स के साथ कम कीमत में स्मार्टफोन पेश कर रही हैं। ठीक उसी प्रकार LeTV ने अपना स्मार्टफोन LeEco Le 1 लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और 18 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया हैं। इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 7,000 रूपये रखी गई हैं।

Google.com
स्पेसिफिकेशन

1. LeEco Le 1 एंड्रॉयड 6.0 पर चलेगा।

2. LeEco Le 1 में 5.5 इंच क्वाडएचडी डिस्प्ले होगा।

3. LeEco Le 1 में 1.8 ghz का क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है।

4. LeEco Le 1 में 4 जीबी रैम व इंटरनल स्टोरेज 64 जीबी हैं।

5. कैमरे की बात करें तो, स्मार्टफोन कार्ल ज़ेसिस लेंस के साथ 18 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा है।

6. LeEco Le 1 में 4,000 mAh की बैटरी है।

No comments:

Post a Comment