कुवैत सिटी। कुवैत में आईएस के एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। आतंरिक मंत्रालय ने कहा, कूड़ा उठाने वाले ट्रक पर सवार संदिग्ध ने जानबूझकर एक पिक-अप वैन को टक्कर मारी थी। वैन में पांच अमेरिकी नागरिक सवार थे। ट्रक में विस्फोटक रखे होने का संदेह है।
संदिग्ध की पहचान 28 वर्षीय इब्राहिम सुलेमान के रूप में हुई है। वह मिस्र का रहने वाला है। शुरुआती जांच में पता चला है कि उसने आईएस की विचारधारा को अपनाया था। घटना में इब्राहिम घायल हो गया, जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें अमेरिकी नागरिकों को कोई क्षति नहीं हुई है। मालूम हो, कुवैत में पिछले तीन महीने में संदिग्ध आतंकी की गिरफ्तारी की यह दूसरी घटना है।
No comments:
Post a Comment