Friday, 27 October 2017

जानिए किस तरह चल सकता है फ्री इंटरनेट

जानिए किस तरह चल सकता है फ्री इंटरनेट
Original 27 Oct. 2017
 

ज़ेडेक्स न्यूज़: अगर आप इंटरनेट का प्रयोग करते हैं तो आपके मन-मस्तिष्क में कभी न कभी फ्री इंटरनेट चलाने का ख्याल जरूर आया होगा। फ्री इंटरनेट चलाने के बारे में आज इंटरनेट पर हजारों आर्टिकल मौजूद है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसकी सच्चाई क्या है?

साधारण शब्दों में कहा जाए तो आज संसार में कोई भी ऐसा तरीका मौजूद नहीं है कि जिससे मोबाइल में फ्री इंटरनेट एक्सेस किया जा सके। हालांकि विश्व भर में इंटरनेट प्रदान करने वाली कंपनियां चाहे तो इंटरनेट की कीमतों में काफी कमी हो सकती है और यह एक हद तक मुफ्त भी हो सकता है।

इंटरनेट मुफ्त इसलिए नहीं हो सकता क्योंकि दुनिया भर में इंटरनेट पहुंचाने के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियां समुद्रों में केबल बिछाती हैं और जिस पर काफी खर्च आता है और फिर इन कंपनियों से वोडाफोन-एयरटेल जैसी कंपनियां इंटरनेट खरीद कर भारी कीमतों पर उपभोक्ताओं को बेचती है।

भारत में जियो एकमात्र ऐसी टेलीकॉम कंपनी है जिसने खुद अपना केबल बिछाया है वरना कंपनियां टाटा के बिछाए गए केबल का इस्तेमाल करते हैं। यही वजह है कि जियो का इंटरनेट अन्य कंपनियों के मुकाबले में काफी सस्ता है क्योंकि उसे किसी और को कोई कीमत अदा नहीं करनी पड़ती।

इस तरह अगर कोई विश्व में मुफ्त इंटरनेट प्रदान कर सकता है तो वह ऐसी कम्पनियां हैं जिन्होंने सभी देशो में बड़े-बड़े केबल बिछाएं हैं। वरना आम उपभोगताओं को इंटरनेट प्रदान करने वाली कंपनियां तो खुद दूसरों से इंटरनेट खरीदती हैं।

No comments:

Post a Comment