Wednesday, 19 March 2014


पासपोर्ट बनवाने का आसान तरीका !


पासपोर्ट के बगैर विदेश जाना मुमकिन नहीं। विदेश जाने के अलावा आईडी/अड्रेस प्रूफ के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है !पासपोर्ट कोई भी भारतीय नागरिक चाहे वो एक दिन की उम्र का बच्चा हो या फिर किसी भी उम्र का हो बनवा सकता है !




अगर कोई पासपोर्ट बनवाना चाहता है तो उसके पास ज़रूरी दस्तावेज होने चाहिए! एज(आयु) प्रूफ के लिए बर्थ सर्टिफिकेट या 10वीं क्लास के पास सर्टिफिकेट की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी! जिन लोगों के पास डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट नहीं है, उन्हें फर्स्ट क्लास मैजिस्ट्रेट से अटेस्टेड सर्टिफिकेट की कॉपी होनी चाहिए ! अड्रेस प्रूफ के लिए वोटर आई कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक या स्टेटमेंट, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस पॉलिसी, जरनल पावर ऑफ अटर्नी, बिजली-पानी आदि के बिल की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी होनी चाहिए,अगर आप किराए के मकान में रहते हैं तो रजिस्टर्ड रेंट अग्रीमेंट के साथ एक और प्रूफ होना चाहिए दूसरे प्रूफ के तौर पर पैन कार्ड, पासबुक, डीएल आदि की कॉपी दे सकते हैं! आईडी प्रूफ के लिए वोटर आई कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, फोटो लगी पासबुक!

हमारे देश भारत में पासपोर्ट तिन प्रकार का होता है और इन तीनो को रंग के आधार पर पहचाना जा सकता है!
पहला नीला होता है और ये साधारण लोगो को दिया जाता है !दूसरा सफ़ेद होता है ये पासपोर्ट सरकारी कर्मचारी को सरकारी काम से विदेश जाने पर दिया जाता है और तीसरा होता है मरून कलर यानि कथई रंग इस रंग का पासपोर्ट डिप्लोमैट्स और सीनियर सरकारी अधिकारियों को दिया जाता है !

पासपोर्ट बनवाना बहुत मुश्किल भरा काम है अप्लिकेशन फॉर्म भरो फिर पासपोर्ट ऑफिस जाओ वहा लम्बी लम्बी लाईनें लगी रहती हैं उनमे लगो फिर आप का फॉर्म जमा होगा उसके कुछ दिन बाद पुलिस वेरिफिकेशन होगा तब जा के पासपोर्ट डाक द्वारा आएगा !

लेकिन पिछले कुछ महीनो में इस प्रक्रिया में कुछ बदलाव हुवा है जिससे पासपोर्ट अप्लाई करना थोडा आसन हुवा है ! अब पासपोर्ट अप्लाई करने के लिए कही जाने की ज़रूरत नहीं है घर बैठे ऑन लाइन पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया जा सकता है इसके लिए www.passportindia.gov.in/ वेबसाइट पर जाएँ और वहा राइट साइड में Online Application Filing कॉलम में New Userके सामने Register पर क्लिक करें! इसके बाद आप यहां मांगी गई जानकारी भरकर यूजर आईडी बनाएं! इसके बाद आपको ई-फॉर्म का ऑप्शन मिल जाएगा! अगर आप पहली बार अप्लाई कर रहे हैं, तो फ्रेश कैटिगरी के लिए बना फॉर्म भरें! पहली बार पासपोर्ट बनवा रहे हैं या दोबारा अप्लाई कर रहे हैं, सबसे पहले फॉर्म को ठीक से पढ़ें। अपनी पढ़ाई, जन्म, पते आदि के कागजात भी सामने रखें! हर शब्द, हर स्पेलिंग वही भरें, जैसा आपके कागजात में लिखा गया है, वरना ऐप्लिकेशन रिजेक्ट हो सकता है या करेक्शन कराने के लिए आपको चक्कर काटने पड़ सकते हैं।

सारी जानकारियां सही-सही भरकर फॉर्म को अपलोड कर दें! फॉर्म के अपलोड होने के तुरंत बाद ही आपका ऐप्लिकेशन रेफरेंस नंबर (एआरएन) बन जाएगा! इसके बाद अपॉइटमेंट में शेड्यूल करें और अपॉइंटमेंट की रसीद का प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लें! इस स्लिप के साथ आप को अगर आप आवेदक हैं तो को अपने इलाके के पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) ऑफिस पहुंचना होगा!  ऑनलाइन फॉर्म भरने के दौरान ही आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र का ऑप्शन भी मिलेगा! यहां आवेदक को अपने सभी ऑरिजिनल डॉक्युमेंट्स (जो ऑनलाइन फॉर्म भरते वक्त बताए गए थे) को अपने साथ लेकर आना जरूरी है! इसके साथ ही हर डॉक्युमेंट की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी भी साथ में होना जरूरी है! काउंटर पर बैठे कर्मचारी एआरएन के साथ ऑरिजिनल डॉक्युमेंट्स देखने के बाद उनकी फोटोकॉपी फॉर्म के साथ जमा कर लेंगे!

ऑन लाइन पासपोर्ट अप्लाई की सुविधा में कुछ असुविधा भी ,अपॉइटमेंट लेने में बहुत परेशानी है सिर्फ ५ मिनट का वक़्त मिलता है इतने देर में आगे आप को अपॉइटमेंट मिला तो ठीक है नहीं तो वेबसाइट बंद हो जाती है फिर अगले दिन कोशिश करना पड़ता है ,जो पढ़े लिखे नहीं हैं उनको दुसरो पर निर्भर रहना पड़ता है ,वेरिफिकेशन के लिए आवेदक को खुद जाना पड़ता है वो भी उसी दिन और तारीख को जो अपॉइटमेंट में मिला रहता है यानि आप अपने सुविधा अनुसार किसी भी दिन और वक़्त नहीं जा सकते हैं ,बच्चो और बूढों को ले जाने में परेशानी होती है !एक और बड़ी परेशानी है पहले फीस भरने की ,फीस लेने के बाद ही सरकारी अफसर कागजात आदि की जांच करते हैं! कागजात में कमी या रिजेक्शन आदि होने पर फीस बेकार हो जाती है! दोबारा अप्लाई करने पर फिर से फीस भरनी होगी!

No comments:

Post a Comment