तरह-तरह के लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम |
लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम की सब से अच्छी बात ये है की इस ऑपरेटिंग सिस्टम में एंटी वाईरस की ज़रूरत नहीं होती है अगर आप लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को अपने कंप्यूटर में इंस्टाल करते हैं तो आप को एंटी वाईरस खरीदने की ज़रूरत नहीं है क्यों की इस ऑपरेटिंग सिस्टम को इस तरह से बनाया गया है की इसमें वाईरस अटैक नहीं हो सकता है| आज दुनिया भर में बहुत सारे लोग और कंपनिया अपने कंप्यूटर में इन ऑपरेटिंग सिस्टम को सफलता पूर्वक इस्तेमाल कर रही हैं|
आज मै आप को कुछ ऐसे ही लिनक्स और उबंटू ऑपरेटिंग सिस्टम का डाउनलोड लिंक दे रहा हु ,हालाँकि मै भी कभी इन ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल नहीं किया हु लेकिन अब लगता है की माइक्रौसौफ़्ट विंडो का मोह त्याग के लिनक्स का इस्तेमाल शुरू करना पड़ेगा|
Download Mandriva
Download Puppy Linux
Download Ubuntu
Download Linpus
Download linuxmint
Download Pinguyos
No comments:
Post a Comment