Wednesday, 5 March 2014

क्‍या है Internet और कैसे कमाया जा सकता है इससे Online?


क्‍या है Internet और कैसे कमाया जा सकता है इससे Online?

सवाल ये है कि Websites की उपयोगिता क्या है और क्यों वर्तमान समय में सबकुछ Online होता जा रहा है। लेकिन Websites की उपयोगिता को ठीक से समझने के लिए हमें सबसे पहले Internet को समझना होगा कि आखिर Internet क्या है और लोग इसे क्यों उपयोग में लेते हैं।
किसी भी Business की सफलता व विकास इसी बात पर निर्भर होता है कि उसके Products कितने ज्यादा Customers द्वारा उपयोग में लिए जाते हैं और अपने Products को ज्यादा से ज्यादा Customers तक पहुंचाने के लिए एक Businessman के रूप में हम विभिन्न तरीकों का प्रयोग करते हैं, जिनमें सेAdvertisement एक सबसे ज्यादा Use किया जाने वाला व सबसे सरल तरीका है।
यदि सरल शब्दों में कहें तो Radio, TV, New Papers आदि की तरह ही Internet भी एक प्रकार का Advertising माध्‍यम है, जिसका प्रयोग करके एक Businessman के रूप में हम हमारे Products की Advertising कर सकते हैं और अपने Product को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाते हुए अपने Business का और ज्यादा विकास कर सकते हैं।
यदि हम ये कहें कि वर्तमान समय में Internet दुनियां का सबसे ज्यादा उपयोग में लिया जाने वाला Advertising माध्‍यम है, तो गलत नहीं होगा क्योंकि Mobile, Tablet PCs, Computers आदि के माध्‍यम से वर्तमान समय में लगभग हर व्‍यक्ति की पहुंच में यदि कोई Advertising Medium है, तो वहInternet ही है और Internet पर हम जो कुछ देखते, पढते या सुनते हैं, वह सबकुछ Internet पर एक Webpage के Collection यानी Website के रूप में ही हमें प्राप्त होता है।
Internet की सबसे बडी विशेषता यही है कि ये Interactive तरीके से एक Two-Way CommunicationProvide करने वाला Advertising Medium है, जिसमें न केवल Businessman बल्कि Customer भी समान रूप से Interact करता है।
यानी यदि हम Radio, TV या Newspaper की बात करें, तो ये हमें जो Information Provide करते हैं, उस पर एक User के रूप में हमारा कोई Control नहीं होता। अत: Radio पर जो Song बजता है या TV पर हमें जो News दिखाई देता है, एक User के रूप में हम उसके Content में किसी प्रकार का Change नहीं कर सकते, न ही उस Content में अपनी सहमति या असहमति के रूप में Participate कर सकते हैं।
लेकिन Internet के माध्‍यम से जो Content User के लिए Develop व Deploy किया जाता है, उसे Websites के माध्‍यम से Programmatically Interactive बनाया जा सकता है, जिसकी वजह से Internet किसी भी अन्‍य Advertising Medium की तुलना में ज्यादा Useful बन जाता है, क्योंकि इस प्रकार के Content के बारे में User अपने Comments के माध्‍यम से अथवा किसी अन्‍य तरीके से अपनी सहमति या असहमति के रूप में अपने स्वयं के विचार भी Share कर सकता है जो कि किसी भी अन्‍य Advertising Medium जैसे कि TV, Radio या Newspaper के साथ सम्भव नहीं है। यानी Internet User को ज्यादा बेहतर User Experience Provide करता है।
Internet के किसी भी अन्‍य Advertising Medium की तुलना में बहुत ही ज्यादा तेजी से Famous व General Purpose में उपयोगी होने का एक और कारण ये है कि ये सामान्‍य व्‍यक्ति की पहुंच में है और बहुत ही कम Investment के साथ Long Term Revenue प्राप्त करने के लिए इसे कोई भी व्‍यक्ति उपयोग में ले सकता है।
जबकि Internet के स्थान पर यदि Radio, TV, Newspaper, Hording आदि अन्‍य Advertising Medias को Use करते हुए एक Businessman के रूप में कोई भी सामान्‍य User अपने किसी Product की Advertising करना चाहें, तो एक Single Time Advertisement के लिए भी उसे हजारों रूपए खर्च करने पडते हैं, जितना एक Website को साल भर Maintain करने के लिए भी खर्च करना जरूरी नहीं होता।

No comments:

Post a Comment