Thursday, 13 March 2014


आप के कंप्यूटर में लगे हर USB की पूरी जानकारी सिर्फ एक क्लिक में |


USB Deview एक छोटा सा सॉफ्टवेर है जो आप को ये जानकारी देता है की आप के कंप्यूटर में कौन कौन सा USB डिवाईस लगा है |
आप के कंप्यूटर में लगे हर USB की पूरी जानकारी जेसे name ,description, device type, serial number (for mass storage devices),VendorID, ProductID,या फिर डिवाईस कब आप के कंप्यूटर में लगा या फिर उसको कब निकाला गया,किसी भी USB को आप के कंप्यूटर से सेफली निकाला गया या नहीं ये सारी जानकारी आप को एक क्लिक में ये सॉफ्टवेर आप को देगा |



ये एक छोटा सा सिर्फ 68 kb का सॉफ्टवेर है जिसको इंस्टाल करने की ज़रूरत भी नहीं है क्यों की ये एक पोर्टेबल सॉफ्टवेर है |  




Subscribe via Google SMS Channel

No comments:

Post a Comment