Wednesday, 5 March 2014

Windows 8 को फुल वर्जन में बदले


Windows 8 को फुल वर्जन में बदले


मेरी पिछली पोस्ट के द्वारा आप विंडो 8 डालना सीख ही गये होंगे। जो विंडो 8 आपने डाली होगी वो 90 दिन तक वेलिट है। उसके बाद या तो आपको उसे खरीदना होगा या फिर गूगल देवता की शरण में जाकर उसे पूरा करने का जुगाड खोजना होगा।
 गूगल देवता की साहयता से ही आज की पोस्ट में आप लोगो के लिए वो टूल लेकर आया हु। जिसे चलाने के बाद आपकी विंडो 8 फुल वर्जन में बदल जायेगी। अगर आप अपनी विंडो 8 को फुल वर्जन में बदलना चाहते है तो यहाँ क्लीक करके इस टूल को डाउनलोड करे और दिए गये निर्देशो का पालन करते हुवे आगे बढे। थोड़ी देर इन्तजार करे आपका सिस्टम रिस्टार्ट होने के बाद दुबारा खुलेगा खुलने के बाद आपकी विंडो फुल वर्जन में बदल चुकी होगी। जिसकी जानकारी आप My Computer की प्रोपर्टी पर क्लीक करके ले सकते हो.

अगर ऊपर दिए गये सोफ्टवेयर से आपकी विंडो फुल वर्जन में ना बदले तो आप इस टूल का भी इस्तेमाल कर सकते है

Read more: http://www.hinditechguru.com/2013/04/windows-8.html#ixzz2vAGp4n7A

No comments:

Post a Comment